नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के प्रकोप के बीच ऐतिहासिक जामा मस्जिद (Jama Masjid) और फतेहपुरी मस्जिद (Fatehpuri Masjid) को शनिवार की सुबह से खोल दिया गया है, जिसके बाद आम लोग मस्जिद में जाकर इबादत कर सकते हैं, लेकिन उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing), मास्क (Mask) पहनने और सैनिटाइजर (Sanitizer) का इस्तेमाल करने जैसे कुछ नियमों का पालन करना होगा. जामा मस्जिद को शनिवार सुबह 9 बजे से इबादत के लिए खोल दिया गया है और रात 10 बजे तक इबादत के लिए मस्जिद खुली रहेगी.
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए मस्जिद सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक खुली रहेगी. बताया जा रहा है कि जोहर की नमाज के बाद मस्जिद बंद कर दी जाएगी, जबकि असर से मगरिब की नमाज तक मस्जिद खुली रहेगी.
देखें ट्वीट
Delhi: Jama Masjid reopens for the public from today. Syed Ahmed Bukhari, Shahi Imam of the mosque said that it will remain open from 9 am to 10 pm while following social distancing norms. #COVID19 pic.twitter.com/hEtvux9GB5
— ANI (@ANI) July 4, 2020
उधर फतेहपुरी मस्जिद को भी इबादत के लिए खोल दिया गया है. फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कहा कि हमें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि कोविड-19 का प्रकोप अब भी जारी है, इसलिए हमें मास्क पहनने से लेकर बार-बार सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने सहित सभी सावधानियां बरतनी चाहिए.
देखें ट्वीट
Fatehpuri mosque is allowed to reopen now. But, we should keep in mind that #COVID19 is still there. We have to take all precautions including wearing masks and using sanitisers frequently: Mufti Mukarram Ahmed, Shahi Imam of the Fatehpuri mosque #Delhi pic.twitter.com/LaahYzUepY
— ANI (@ANI) July 4, 2020
मस्जिद में नमाज अदा करने के दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. मस्जिद में नमाज अदा करने से पहले लोगों को अपने-अपने घरों से ही वजू करके आना होगा. मस्जिद में आने वालों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है. रात 10 बजे से सुबह तक चलने वाले नाइट कर्फ्यू के चलते इशा और फज्र की नमाज मस्जिद के अंदर रहने वाले ही अदा कर सकेंगे. बीमार होने की स्थिति में लोगों से मस्जिद में दाखिल न होने की अपील की गई है.