ISIS Operative Arrested In Delhi: दिल्ली के धौला कुआं में एनकाउंटर के बाद आईएसआईएस का एक आतंकी गिरफ्तार, मौके पर NSG कमांडो तैनात
एक तरफ देश में कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है तो दूसरी तरफ आतंकी अपने नापाक मंसूबो को पूरा करने में जुटे हुए हैं. ताजा मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है जहां आईएसआईएस से कथित रूप से जुड़े एक व्यक्ति को आईईडी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने इस आतंकी को रिज रोड इलाके से पकड़ा हुआ है. पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद पुलिस ने इस आरोपी को धरदबोचा है.
नई दिल्ली, 22 अगस्त. एक तरफ देश में कोरोना (Coronavirus Outbreak) ने कहर बरपाया हुआ है तो दूसरी तरफ आतंकी अपने नापाक मंसूबो को पूरा करने में जुटे हुए हैं. ताजा मामला राजधानी दिल्ली से सामने आया है जहां आईएसआईएस (ISIS) से कथित रूप से जुड़े एक व्यक्ति को आईईडी (IED) के साथ पुलिस (Delhi Police) ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने इस आतंकी को रिज रोड इलाके से पकड़ा हुआ है. पुलिस के साथ एनकाउंटर के बाद पुलिस ने इस आरोपी को धरदबोचा है.
समाचार एजेंसी एएनआई के बताया कि दिल्ली के रिज रोड इलाके में बुद्धा जयंती पार्क के पास एनएसजी कमांडो को तैनात किया गया हैं, यहां पर आज दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद के बाद IEDs के साथ एक ISIS ऑपरेटिव को गिरफ्तार किया था. यह भी पढ़ें-Delhi, Assistant Sub-Inspector Zakir Hussain Died: दिल्ली पुलिस के ASI की मलबा करने गिरने से मौत, इमारत में अवैध निर्माण की फोटो ले रहे थे जाकिर हुसैन
ANI का ट्वीट-
वहीं इस पुरे मामले पर दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि धौला कुआं और करोल बाग के बीच रिज रोड पर संक्षिप्त एनकाउंटर के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया. खबर यह भी है कि दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. जबकि दुसरे फरार हुए शख्स की भी तलाश की जा रही है. इस मसले पर विस्तार से जानकारी आना बाकी है.