Coronavirus Updates in Delhi: दिल्ली में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 48 लोगों की मौत

दिल्ली में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 48 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। इसी दौरान कोरोना के 3227 नए मामले भी सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से संक्रमित होने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या 2.75 लाख के पार हो गई है। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए लगभग 59 हजार आरटी पीसीआर और एंटीजन टेस्ट किए गए

कोरोना की जांच की जा रही है (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना से 48 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई.इसी दौरान कोरोना के 3227 नए मामले भी सामने आए हैं.इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से संक्रमित होने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या 2.75 लाख के पार हो गई है. बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए लगभग 59 हजार आरटी पीसीआर और एंटीजन टेस्ट किए गए.

मंगलवार को दिल्ली सरकार ने कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए कहा, "बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3227 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 2778 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में 48 व्यक्तियों की कोरोना से मृत्यु हुई। दिल्ली में अब तक 5320 व्यक्ति कोरोना के कारण अपनी जान गवा चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कुल 2,76,325 व्यक्तियों को कोरोना हुआ और इनमें से 2,43,481 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में फिलहाल 27,524 एक्टिव कोरोना रोगी हैं." यह भी पढ़ें: Heart Surgeries at AIIMS Down by 89.5%: लॉकडाउन के दौरान दिल्ली एम्स में कार्डियक सर्जरी में आई 89.5 फीसदी की गिरावट

वहीं दिल्ली में लगातार कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ रही है। फिलहाल पूरी दिल्ली में 2505 कोरोना कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. गौरतलब है कि कोरोना की रोकथाम के साथ ही दिल्ली में डेंगू की रोकथाम के लिए भी एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 10 हफ्ते का यह अभियान प्रत्येक रविवार सुबह 10 बजे 10 मिनट के लिए चलाया जा रहा है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "डेंगू के खिलाफ अभियान में रविवार को मैंने फिर से अपने घर का निरीक्षण किया और जमा पानी को बदल दिया। मुझे इसमें केवल 10 मिनट लगे, आपको भी अपने घर की जांच करनी चाहिए। डेंगू हारेगा और दिल्ली एक बार फिर जीतेगी। डेंगू के लिए कुछ निवारक उपायों में घर, आसपास और फूल दान में जमा पानी को निकालना, कूलर में जमा पानी को बदलना, या जमा पानी में तेल या पेट्रोल की कुछ बूंदें डालना और पानी के टैंकों को हमेशा ढक्कन के साथ ढक कर रखना शामिल है।"

Share Now

संबंधित खबरें

Gold Rate Today, January 16, 2026: रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद थमी सोने की रफ्तार, जानें दिल्ली से लेकर मुंबई तक आज के ताजा भाव

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\