दिल्ली: मिंटो रोड ब्रिज के निचे जमा हुए पानी में तैरता मिला व्यक्ति का शव

राजधानी दिल्ली में रविवार यानि आज मिंटो रोड ब्रिज के पास जमा हुए पानी में एक मृतक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला है. नई दिल्ली रेलवे ट्रैक पर काम करने वाले एक ट्रैकमैन ने इस शव को पहले देखा और उसे बाहर निकाला. मृतक व्यक्ति की पहचान कुंदन सिंह के रूप में हुई है. कुंदन सिंह एक टेंपो ड्राइवर था.

शव/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में रविवार यानि आज मिंटो रोड ब्रिज (Minto Road Bridge) के पास जमा हुए पानी में एक मृतक व्यक्ति का शव तैरता हुआ मिला है. नई दिल्ली रेलवे ट्रैक पर काम करने वाले एक ट्रैकमैन ने इस शव को पहले देखा और उसे बाहर निकाला. मृतक व्यक्ति की पहचान कुंदन सिंह (Kundan Singh) के रूप में हुई है. कुंदन सिंह एक टेंपो ड्राइवर था.

कुंदन सिंह के साथ काम करने वाले नूर आलम (Noor Alam) का कहना है कि मैं एक टेंपो ड्राइवर हूं और मृतक कुंदन सिंह भी टेंपो ड्राइवर है. मुझे मालिक का फोन आया था कि गाड़ी डूब गई है, यहां आकर उसे देखा तो नहीं मिला. बस ड्राइवर ने बताया कि यहां एक डेड बॉडी तैर रही है. टीशर्ट और चप्पल से उसकी पहचान की, गई. उसका नाम कुंदन सिंह है.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 18 घायल

बता दें कि राजधानी दिल्ली और एनसीआर (Delhi & NCR) में रविवार यानि आज सुबह से ही भीषण बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने दिल्ली समेत उससे सटे राज्यों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं राज्य में आज सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर जानें की वजह से गंभीर समस्या पैदा हो गई है. कई इलाकों में पानी निकाले जाने का भी काम किया जा रहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Silver Rate Today, January 17, 2026: रिकॉर्ड स्तर से लुढ़की चांदी, एक ही दिन में ₹3,200 की गिरावट; जानें दिल्ली-मुंबई से चेन्नई तक के ताजा भाव

\