Delhi Heavy Rain: राजधानी दिल्ली में आज सुबह हुई भारी बारिश के बाद ITO क्षेत्र में लगी वाहनों के लंबी कतारें, देखें तस्वीर

राजधानी दिल्ली में बीते बुधवार से हो रही भारी बारिश के बाद कई इलाकों में गंभीर जलभराव हो गया है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार गुरुवार यानि आज सुबह भी दिल्ली में भारी बारिश हुई. बारिश के बाद मानेकशॉ रोड पर गंभीर जलभराव देखने को मिला, वहीं आईटीओ क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतारे लग गईं.

आईटीओ में ट्रैफिक जाम (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में बीते बुधवार से हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद कई इलाकों में गंभीर जलभराव हो गया है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार गुरुवार यानि आज सुबह भी दिल्ली में भारी बारिश हुई. बारिश के बाद मानेकशॉ रोड (Manekshaw Road) पर गंभीर जलभराव देखने को मिला, वहीं आईटीओ (ITO) क्षेत्र में वाहनों की लंबी कतारे लग गईं.

बता दें कि राजधानी दिल्ली में मौसम के अचानक बदलने से बीते बुधवार को रातभर जमकर बारिश हुई. बारिश के चलते कई जगहों पर जलजमाव की खबर सामने आई है. बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से जरूर राहत मिली है. लेकिन कई जगहों पर पानी भर जाने से दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है. मौजूदा समय में राजधानी दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों से बारिश की खबर सामने आ रही है.

यह भी पढ़ें- Independence Day 2020 Full Dress Rehearsal: राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल आज, कई इलाकों में ट्रैफिक रूट बंद, पुलिस ने जारी की ये एडवाइजरी

बता दें कि मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी दिल्ली सहित उससे सटे इलाकों में आज भी भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. बरसात के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक की रफ्तार की गति थम गई है. बारिश के कारण बिजिबिलिटी पर भी असर पड़ा है जो कि बहुत कम है.

वहीं दिल्ली में भारी बारिश के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास पानी भर गया है. द्वारका इलाके में भी एक अंडरपास में जलभराव की खबर सामने आई है. ऐसे में अगर आज भी भारी बारिश जारी रही तो राजधानी वासियों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं.

Share Now

\