Coronavirus Updates in Delhi: दिल्ली में कोरोना को लेकर कुछ राहत, 5 नवंबर के बाद सबसे कम 68 मरीजों की मौत
लगातार दूसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले 5 हजार से कम पाए गए.
नई दिल्ली, 29 नवंबर: लगातार दूसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोनावायरस के मामले 5 हजार से कम पाए गए. स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 4,906 मरीज सामने आए, जबकि इसी दौरान यहां 6,325 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर गए. दिल्ली में एक दिन में 68 लोगों की मौत कोविड-19 से हुई, जो कि 5 नवंबर के बाद से सबसे कम संख्या है. उस दिन 66 मरीजों की मौत हुई थी.
4,906 नए मरीजों के साथ ही दिल्ली में संक्रमण की कुल संख्या 5,66,648 तक पहुंच गई, जबकि वायरस से हुई मौतों की संख्या 9,066 है. एक दिन में सबसे ज्यादा 18 नवंबर को 131 मरीजों की मौत हुई थी. यह भी पढ़े: Coronavirus Vaccine Update: जुलाई तक कोरोना वायरस वैक्सीन की 30 से 40 करोड़ खुराक चाहती है भारत सरकार.
दिल्ली में सोमवार को 4,454, मंगलवार को 6,224, बुधवार को 5,246, गुरूवार को 5,475, शुक्रवार को 5,482 और शनिवार को 4,998 कोरोनावायरस के मामले दर्ज हुए थे. 11 नंवबर को दिल्ली में सबसे ज्यादा 8,593 मामले दर्ज हुए थे. इस बीच दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट गिर कर 7.64 प्नतिशत हो गई. जबकि 23 अक्टूबर को यहां पॉजिटिविटी रेट 8.51 फीसदी थी.
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, यहां एक दिन में कुल 64,186 नमूनों की जांच की गई जिसमें 29,839 आरटी-पीसीआर टेस्ट शामिल है. दिल्ली में कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या रविवार को बढ़ कर 5,441 हो गई जो कि शनिवार को 5,331 थी.