नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से बड़ी खबर आ रही है. गुरुवार दोपहर को जीटीबी अस्पताल (GTB Hospital) में लाये गए एक गैंगस्टर को छुड़ाने के लिए कुछ बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. इस दौरान एनकाउंटर (Encounter) में एक बदमाश ढेर हो गया. जबकि एक बदमाश जख्मी बताया जा रहा है. हालांकि खूंखार अपराधी कुलदीप (Kuldeep) उर्फ फज्जा (Fajja) भागने में कामयाब रहा. दिल्ली में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर एवं उसका साथी गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की टीम पर हुए हमले के बाद गैंगस्टर फज्जा हिरासत से भागने में सफल हो गया. उसे पूर्वोत्तर दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया था. जबकि उसका एक साथी पुलिस की गोलीबारी में मारा गया और एक जख्मी हालत में पकड़ा गया है. पुलिस को शक है कि हमलावर करीब आधा दर्जन की संख्या में थे.
पुलिस के अनुसार सभी हमलावर एक स्कॉर्पियो और एक बाइक से आए थे और वे पुलिस के आने से पहले ही जीटीबी अस्पताल के बाहर मौजूद थे. जैसे ही फज्जा को लेकर दिल्ली पुलिस अस्पताल पहुंची, उसके सहयोगियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश की गोली लगने से मौत हो गई और एक अन्य जख्मी हो गया. हालांकि, फज्जा और एक अन्य बदमाश भागने में सफल रहे. पुलिस की तरफ से कोई घायल नहीं हुआ है.
इनामी बदमाश कुलदीप उर्फ़ फज्जा जितेंद्र गोगी (Jatinder Gogi) गैंग का मेंबर और शार्पशूटर है. उसे पिछले साल दिल्ली की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था. कुलदीप पर दिल्ली-एनसीआर में 70 से अधिक केस दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस फज्जा को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.