देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप फैला हुआ है. जिसे रोकने के लिए देश में 3 मई तक का लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस लॉकडाउन के कारण कई लोग अन्य राज्यों में फंसे हैं. जिससे उनका कमाई और जीविका पर असर पड़ रहा है. वहीं बड़ी संख्या में छात्र और मजदूर हैं जिनके मकान का किराया देने का पैसा तक नहीं है. इन लोगों को राहत पहुंचाने के लिए केजरीवाल सरकार ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि मकान के मालिक एक महीने का किराया न लें. लेकिन उसके बाद भी कुछ लोगों ने डिमांड करना नहीं छोड़ा है. लगातार मिलती शिकायतों के बाद केजरीवाल की सरकार ने सख्त निर्देश जारी किया है.
केजरीवाल की सरकार ने कहा है कि दिल्ली के मकान मालिक महीने के लिए मजदूरों और छात्रों से किराए की मांग नहीं करने के पहले दिए गए आदेश का कड़ाई से पालन करने का आदेश दिया. इसके साथ ही इस निर्देश में कहा गया है कि जिला मजिस्ट्रेट उन जगहों में जागरूकता अभियान चलाएंगे जहां मजदूरों और छात्रों की संख्या ज्यादा है. कोरोना वायरस के कारण से इस दिल्ली में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिससे निपटना राज्य सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है.
ANI का ट्वीट:-
Delhi govt orders for strict compliance of its earlier order for landlords to not demand rent from labourers & students for one month. "District Magistrates shall undertake awareness campaign on the issues in areas having high density of labourers/students," the order reads. pic.twitter.com/iJpSy1xCpO
— ANI (@ANI) April 23, 2020
बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने को ताजा आंकड़ा बताया है उसके मुताबिक इस समय कोरोना वायरस से दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 2248 हो गई है. इसमें कल 92 केस जोड़े और कल 113 मरीज़ ठीक हो गए. अभी तक राज्य में कोरोना से 724 लोग ठीक हो चुके है जो कि 32 %होता है. वहीं 2248 में से 48 लोगों की मृत्यु हो चुकी. जबकि 24 लोग ICU में और 6 लोग वेंटिलेटर पर हैं.