दिल्ली: सुषमा स्वराज के निधन पर दिल्ली में 2 दिन के शोक का ऐलान
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि सरकार उनकी याद व सम्मान में दो दिवसीय राजकीय शोक मनाएगी. सुषमा स्वराज दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं. उन्होंने 13 अक्टूबर, 1998 से लेकर 3 दिसंबर, 1998 तक, 52 दिनों की छोटी अवधि के लिए मुख्यमंत्री पद संभाला था. बता दें कि सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने सबसे पहला चुनाव 1977 में लड़ा. तब वे 25 साल की थीं.
पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का मंगलवार रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. वह 67 वर्ष की थीं. सुषमा स्वराज को रात 10 बजकर 15 मिनट पर अस्पताल आपातकालीन वार्ड में एडमिट कराया गया था. दिल्ली सरकार ने शहर की पहली महिला मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर बुधवार को दो दिन का राजकीय शोक घोषित किया. इसकी घोषणा करते हुए, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, "सुषमाजी दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री थीं. दिल्ली दो दिनों के लिए राजकीय शोक मनाकर उनके प्रति सम्मान प्रकट करेगी. केजरीवाल ने यह भी कहा कि भारत ने एक महान नेता खो दिया है और सुषमा गर्मजोशी से भरपूर और असाधारण महिला थीं.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि सरकार उनकी याद व सम्मान में दो दिवसीय राजकीय शोक मनाएगी. सुषमा स्वराज दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री थीं. उन्होंने 13 अक्टूबर, 1998 से लेकर 3 दिसंबर, 1998 तक, 52 दिनों की छोटी अवधि के लिए मुख्यमंत्री पद संभाला था. बता दें कि सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने सबसे पहला चुनाव 1977 में लड़ा. तब वे 25 साल की थीं. वे हरियाणा की अंबाला सीट से चुनाव जीतकर देश की सबसे युवा विधायक बनीं. उन्हें हरियाणा की देवीलाल सरकार में मंत्री भी बनाया गया. इस तरह वे किसी राज्य की सबसे युवा मंत्री रहीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बुधवार को पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेता सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया है और कहा है कि वह एक बेहतरीन नेता, महान वक्ता थीं जिनकी दोस्ती पार्टी लाइन से आगे की थी.