दिल्ली में आज से सस्ती हुई शराब, अब नहीं लगेगा 70 फीसदी कोरोना टैक्स, लेकिन VAT बढ़ा

दिल्ली में बुधवार से शराब सस्ती हो गई. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने 70 फीसदी कोरोना टैक्स (70% Corona Tax) वापस ले लिया है. लेकिन सरकार ने शराब पर वैट को 20 से बढ़ा कर 25 फीसदी कर दिया है. इस दौरान शराब की दूकान पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. इससे पहले 20 प्रतिशत वैट शराब (Liquor) पर लागू होता था. सरकार ने इससे संबंधित आदेश पहले ही जारी कर दिया था. कोरोना वायरस के महामारी के बीच दिल्ली की सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने का फैसला लिया गया था. दिल्ली सरकार को उम्मीद थी कि शराब बिक्री से उसे अधिक राजस्व प्राप्त होगा. क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण बुरी तरह से प्रभावित सरकार ने अतिरिक्त राजस्व के लिए शुल्क लगाया था.

शराब (Photo Credits: Pixabay)

दिल्ली में बुधवार से शराब सस्ती हो गई. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने 70 फीसदी कोरोना टैक्स (70% Corona Tax) वापस ले लिया है. लेकिन सरकार ने शराब पर वैट को 20 से बढ़ा कर 25 फीसदी कर दिया है. इस दौरान शराब की दूकान पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. इससे पहले 20 प्रतिशत वैट शराब (Liquor) पर लागू होता था. सरकार ने इससे संबंधित आदेश पहले ही जारी कर दिया था. कोरोना वायरस के महामारी के बीच दिल्ली की सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने का फैसला लिया गया था. दिल्ली सरकार को उम्मीद थी कि शराब बिक्री से उसे अधिक राजस्व प्राप्त होगा. क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण बुरी तरह से प्रभावित सरकार ने अतिरिक्त राजस्व के लिए शुल्क लगाया था.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया था. बता दें कि लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होने के साथ ही शहर में चार मई से शराब बिक्री की अनुमति दी गई थी. इसके पहले लॉकडाउन शुरू होने के साथ ही 25 मार्च से शराब बिक्री बंद थी. दिल्ली सरकार को चार मई से 30 मई तक नए कारोना टैक्स को छोड़कर मात्र लगभग 235 करोड़ रुपये ही संग्रह कर पाई थी.

ANI का ट्वीट;- 

कॉनफेडरेशन ऑफ इंडियन एल्कोहॉलिक बीवरेज कंपनीज (CIBC) के मुताबिक दिल्ली में विशेष कोरोना टैक्स के चलते मई में शराब की बिक्री में 58 फीसदी की कमी आई. जिसके कारण कोरोना शुल्क के चलते शराब की बिक्री प्रभावित हुई और यही कारण है कि सरकार ने 10 जून से इसे हटाने का फैसला किया है.

गौरतलब हो कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ताजा आंकड़ो के मुताबिक दिल्ली में कोरोना वायरस के 1,366 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 31,309 है. जिसमें 18,543 सक्रिय मामले और 11,861 ठीक हो चुके मामले हैं, इसी के साथ कोरोना के कारण अब तक दिल्ली में 905 मौतें हुई हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Gold Rate Today, January 16, 2026: रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद थमी सोने की रफ्तार, जानें दिल्ली से लेकर मुंबई तक आज के ताजा भाव

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\