Delhi: 12वीं क्लास की छात्रा पर दोस्त ने किया चाकू से हमला
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

नई दिल्ली, 7 जुलाई : दिल्ली के तिलक विहार इलाके में गुरुवार को 12वीं क्लास की छात्रा को उसके दोस्त ने चाकू मार दिया. पीड़िता के पेट और सीने पर चाकू से कई वार किए गए, जिसके चलके उसे पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी 17 वर्षीय लड़की का पड़ोसी है. अधिकारी ने कहा, "गुरुवार सुबह दोनों मिले और बात करनी शुरू की. इस दौरान दोनों के बीच बहस हो गई और गुस्साएं लड़के ने चाकू से हमला कर दिया. दर्द से कराहते हुए लड़की जमीन पर गिर गई, वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया." यह भी पढ़ें : Maharashtra Road Accident: आषाढ़ी एकादशी मनाने के लिए पंदरपुर जा रहे सड़क दुर्घटना में 14 श्रद्धालु घायल, सरकार उठाएगी इलाज का खर्चा

पुलिस ने कहा कि उन्होंने हमलावर की पहचान कर ली है और आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है.