दिल्ली: परिवार के साथ जन्माष्टमी मनाने मंदिर जा रही थी बच्ची, चीनी मांझे से गला कटने से मौत
पतंग का मांझा/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

दिल्ली: चीनी मांझा से गला कटने के बाद एक चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई. ये घटना शनिवार उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजुरी खास में घटी. बच्ची दोपहिया वाहन पर अपने परिवार के साथ मंदिर जा रही थी. पुलिस ने पीड़ित की पहचान इशिका कुमार शर्मा के रूप में की और बताया कि यह घटना शाम 6 बजे के आसपास हुई. डीसीपी (नॉर्थ ईस्ट) अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि, "अस्पताल पहुंचने पर वहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया था. उनके पिता बाइक चला रहे थे और उस पर दो बच्चियों के साथ उनकी मां भी थी. खजूरी खास पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 304A (लापरवाही के कारण मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

बच्ची के पिता नेपुलिस को बताया कि,' मेरी दो बेटियां, पत्नी और मैं जन्माष्टमी मनाने के लिए सोनिया विहार में हमारे घर से आईएसबीटी के पास एक मंदिर जा रहे थे. इशिका मेरे आगे बैठी थी और अचानक चिल्ला उठी. जब मैंने ब्रेक लगाया तब मैंने उसकी गर्दन कटी हुई और खून बाहर निकलते देखा. इशिका के पिता गिरीश कुमार शर्मा ने कहा कि,' मुझे समझ नहीं आया कि क्या हुआ था. मैंने देखा कि, उसके गले में एक मांझा फंस गया था. शर्मा ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी की गर्दन को कपड़े से ढंका और उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. “मेरी दोनों बेटियाँ मंदिर में दर्शन करने के लिए उत्साहित थीं. बच्चों ने नए कपड़े पहने. मैं नहीं मान सकता कि ऐसा हुआ है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान: मकर संक्रांत‍ि पर चाइनीज मांझे से कटा मासूम का गला, घर में पसरा मातम

एससी के एक निर्देश के अनुसार चीनी मांझा की खरीद, बिक्री और उपयोग पर देशव्यापी प्रतिबंध है. 15 अगस्त को 28 वर्षीय सिविल इंजीनियर मानव शर्मा की चीनी मांझे से गला कटने से उस वक्त मौत हो गई जब वो अपने परिवार के साथ राखी मनाने के लिए जा रहे थे. 11 जुलाई को एक 33 वर्षीय व्यक्ति और उसकी तीन साल की भतीजी बदरपुर फ्लाईओवर से गिर गए, जब चीनी मांझा कथित रूप से आदमी के गले में फंस गया. बच्ची दीप्ति की एक दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई.