राजस्थान: मकर संक्रांत‍ि पर चाइनीज मांझे से कटा मासूम का गला, घर में पसरा मातम
चाइनीज मांझा (Photo Credtis by Youtube)

जयपुर: मकर संक्रांति (Makar Sankranti) त्योहार को लेकर देश में धूम मची हुई है. लेकिन राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में एक परिवार में 6 साल के बच्चे के मौत के बाद से परिवार में मातम पसर गया है. दरअसल कुछ लोग रविवार को इलाके के एक पार्क में इस त्योहार को लेकर पतंग उड़ा रहे थे. वहां पर खेल रहे पार्थ नाम के एक बच्चे के गले में अचानक से चाइनीज मांझा आकर फंस गया. जिसके बाद वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा और उसके गले से खून निकलने लगा. परिवार वाले उसे बेहोशी की हालात में अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई. बता दें कि मकर संक्रांति त्योहार कहीं पर 14 जनवरी तो कहीं पर 15 जनवरी को मनाया जाने वाला है.

पुलिस के अनुसार यह घटना जयपुर के विद्याधर नगर के सेक्टर 1 के पार्क की है. वहां पर कुछ लोग रविवार शाम को पतंग उड़ा रहे थे. वहां पर खेल रहे पार्थ नाम के बच्चे के गले में पतंग का चाइनीज मांझा अचानक से आकर फंस गया और वह बेहोश हो गया. परिवार वाले इलाज के लिए पास के अस्पताल में ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़े: Makar Sankranti 2019 Wishes: मकर संक्रांति पर अपने प्रियजनों को भेजें ये WhatsApp Stickers, SMS, Facebook मैसेजेस और दें इस पर्व की शुभकामनाएं

इस घटना के बाद पुलिस का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए जयपुर के पुराना विद्याधर नगर में चाइनीज मांझे से पतंग उड़ा रहे दो भाइयों- मुबारक व आसिफ अली को गिरफ्तार क‍िया. इनसे चाइनीज मांझे की 3 चरखियां म‍िलीं. राजस्थान में चाइनीज मांझे के उपयोग के खिलाफ यह पहली कार्रवाई बताई जा रही है. बता दें कि कोर्ट की तरह से इस तरह के मांजे के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. इसके बाद भी लोग कानून का पालन ना करते हुए चाइनीज मांझे का इस्तेमाल कर रहें है.