Delhi Flood: अभी नहीं टला खतरा! यमुना के जलस्तर में फिर बढ़ोतरी, निचले इलाकों में बिगड़ सकती है स्थिति
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली के कई इलाके जलमग्न है और इस बीच यमुना का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है. यमुना नदी के जलस्तर में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली के कई इलाके जलमग्न है और इस बीच यमुना का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है. यमुना नदी के जलस्तर में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सुबह 9 बजे यमुना का जलस्तर 205.58 मीटर रिकॉर्ड किया गया है. दोपहर 12 बजे यमुना का जलस्तर बढ़कर 205.80 मीटर हो गया. रविवार की रात जलस्तर 205.52 मीटर था. युमना के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई. बताया जा रहा है कि रविवार को हरियाणा के कुछ इलाकों में भारी बारिश के कारण यमुना का जलस्तर थोड़ा बढ़ गया है. Cloud Burst in Himachal Pradesh: कुल्लू में फटा बादल, 1 की मौत- 3 घायल, कई गाड़िया बहीं.
बता दें, यमुना के जलस्तर में बढ़ोतरी के चलते दिल्ली के कई इलाके पानी में डूबे हुए हैं. अभी भी दिल्ली के ITO इलाके में काफी पानी भरा हुआ है. सड़कों पर गाड़ियां रेंगती नजर आईं. दिल्ली में जगह-जगह पानी भर जाने के कारण से कई इलाकों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है.
दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है, इसलिए लोग राहत शिविरों में ही रहें. आतिशी ने कहा, ''केंद्रीय जल आयोग का अनुमान है कि रातोंरात यमुना का जलस्तर 206.1 मीटर तक पहुंच सकता है.
आतिशी ने ट्वीट किया, ‘‘लेकिन राहत शिविरों में रहने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अभी अपने घरों में वापस न जाएं. जलस्तर खतरे के निशान से नीचे जाने के बाद ही लोग अपने घरों को लौटें.’’ यमुना के जलस्तर ने बीते सप्ताह 207.49 मीटर के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 12 जुलाई को यह 208 मीटर को पार कर गया था. यमुना का जलस्तर अब भी खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर है.
यमुना का जलस्तर बढ़ने के साथ ही दिल्ली में बारिश ने भी चिंता बढ़ा दी है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में इस पूरे हफ्ते बारिश का पूर्वानुमान है.