दिल्ली के करोल बाग (Karol Bagh) में एक होटल में भीषण आग का दर्द अभी खत्म नहीं हुआ था कि गुरुवार की तड़के सुबह नारायणा की एक पेपर फैक्ट्री में आग लग गई. मौके पर स्थानीय प्रशासन और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं. वहीं, 20 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. हालांकि अभी आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.
न्यूज़ एजेंसी एनएनआई की खबर के मुताबिक गुरुवार तड़के सुबह दिल्ली के नारायणा की एक फैक्ट्री में आग लग गई. वहीं खबरों के मुताबिक यह आग एक पेपर कार्ड बनाने की फैक्ट्री में लगी है. फिलहाल आग पर काबू पाने का किया जा रहा है.
Delhi: Fire breaks out at a factory in Naraina, 12 fire tenders on the spot; More details awaited pic.twitter.com/6gAyySLf2W
— ANI (@ANI) February 14, 2019
यह भी पढ़ें- दिल्ली के पश्चिमपुरी में आग लगने से 250 झुग्गियां खाक, 1 महिला हुई घायल
बता दें कि आज से दो दिन पहले दिल्ली के करोलबाग स्थित एक होटल में मंगलवार सुबह भीषण आग लगने से एक बच्चे सहित कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें ऐसे दो लोग भी शामिल हैं जो जान बचाने के लिए इमारत से कूद गए थे. हादसे में अन्य 35 लोग घायल भी हुए थे. आग तड़के साढ़े तीन बजे करोलबाग में गुरुद्वारा रोड स्थित होटल अर्पित पैलेस की दूसरी मंजिल पर लगी थी.