
Fire Representative (Photo Credit: Pixabay)
दिल्ली के करमपुरा इलाके में मोती नगर पुलिस थाने के पास एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, मोती नगर थाने के पास गली नंबर-70 करमपुरा की एक फैक्ट्री में रविवार रात करीब 11.40 बजे आग लगने की सूचना मिली. यह भी पढ़ें: बंगाल के जयनगर में गुब्बारा विक्रेता का हीलियम सिलेंडर फटा, 4 की मौत
कुल 27 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.
गर्ग ने कहा, आग पर अब काबू पा लिया गया है. अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है.