Delhi Fire: दिल्ली के पीतमपुरा में घर में लगी आग में मरने वालों की संख्या 6 हुई
दिल्ली के पीतमपुरा में एक घर में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. गुरुवार को घर में आग लगी थी. मृतकों की पहचान राकेश गुप्ता (62), उनकी पत्नी रेनू गुप्ता (62), उनकी बेटी श्वेता (30), सभी इमारत की तीसरी मंजिल पर रहने थे.
नई दिल्ली, 19 जनवरी : दिल्ली के पीतमपुरा में एक घर में लगी आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. गुरुवार को घर में आग लगी थी. मृतकों की पहचान राकेश गुप्ता (62), उनकी पत्नी रेनू गुप्ता (62), उनकी बेटी श्वेता (30), सभी इमारत की तीसरी मंजिल पर रहने थे. बिल्डिंग की चौथी और सबसे ऊपरी मंजिल पर रहने वाले संतोष (25), कीर्ति (25) और शानू वर्मा (27) की भी मौत हुई है.
अधिकारियों ने बताया कि संतोष शानू के यहां रसोइया का काम करता था. पुलिस ने कहा, "भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 285, 336 और 304 ए के तहत मौर्य एन्क्लेव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है." यह भी पढ़ें : Women Fight For Seat in RTC Bus: तेलंगाना में आरटीसी बस में सीट के लिए महिलाओं के बीच मारपीट, जमकर चले चप्पल, देखें वीडियो
दिल्ली फायर सर्विसेज के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, गुरुवार रात 8.07 बजे पीतमपुरा इलाके के जेडपी ब्लॉक से एक घर में आग लगने की सूचना मिली. आग 4 मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिल और पहली मंजिल पर लगी थी. गर्ग ने कहा, "हमने घर से सात लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जिनमें से चार के मृत होने की आशंका है." उन्होंने कहा, "कुल 8 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. आग पूरी तरह से बुझ गई है और कूलिंग प्रोसेस जारी है."