नई दिल्ली, 14 नवंबर : दिल्ली के लक्ष्मी नगर में एक आवासीय इमारत में आग लगने से एक महिला की मौत हो गई. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पांच लोग घबराहट में ऊपरी मंजिल से कूद गए और 26 अन्य को बचा लिया गया. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग आवासीय इमारत के भूतल में खड़े वाहनों में लगी थी. इमारत से कम से कम 26 लोगों को बचाया गया.
आग ने इमारत से बाहर निकलने के रास्ते को बाधित कर दिया था. दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक, मंगलवार देर रात 1:03 बजे लक्ष्मी नगर इलाके से एक कार में आग लगने की कॉल मिली. शुरुआत में तीन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. इसके बाद, जब कॉल में बताया गया कि लोग इमारत में फंसे हुए हैं, तो अतिरिक्त पांच टेंडर भेजे गए, गर्ग ने कहा,“सुबह 4:25 बजे, आग की लपटों को सफलतापूर्वक बुझा दिया गया. आग से पार्किंग के साथ भूतल और तीन आवासीय मंजिल प्रभावित हुई.” यह भी पढ़ें : छिंदवाड़ा में कांग्रेस व भाजपा के बीच कड़ी टक्कर, क्या कमलनाथ अपने गढ़ में ‘कमल’ को मुरझा पाएंगे?
गर्ग ने कहा,“31 व्यक्तियों में से 26 को डीएफएस कर्मियों द्वारा बचाया गया. इसके अतिरिक्त, पांच लोग बालकनियों से कूद गए, जबकि 10 व्यक्तियों को तुरंत जीटीबी, एलबीएस और हेडगेवार अस्पतालों में ले जाया गया. एक महिला काेे मृत घोषित कर दिया गया.” गर्ग ने कहा,“बचाव अभियान के दौरान, एमआईपी फायर स्टेशन पर तैनात समय सिंह नाम के एक डीएफएस कर्मी को सांस लेने में दिक्कत हुई और उन्हें चोटें आईं. उन्हें तुरंत एलबीएस अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.”