दिल्ली: रोहिणी कोर्ट की तीसरी मंजिल पर भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 9 गाड़ियां
राजधानी दिल्ली स्थित रोहिणी कोर्ट में गुरुवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अदालत की तीसरी मंजिल पर अचानक भीषण आग लग गई. आग की लपटे तेजी से पूरी फैलते देख लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दमकल विभाग को आग लगने की घटना से सूचित किया गया, जिसके बाद मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने की मशक्कत में जुट गई.
नई दिल्ली: कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच राजधानी दिल्ली (Delhi) के रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) की तीसरी मंजिल पर आग (Fire Breaks) लगने की खबर सामने आ रही है. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, रोहिणी कोर्ट में गुरुवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अदालत की तीसरी मंजिल पर अचानक भीषण आग लग गई. आग (Fire) की लपटों को तेजी से फैलते देख लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दमकल विभाग को आग लगने की घटना से सूचित किया गया, जिसके बाद मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां (9 Fire Tenders Present on Spot) पहुंची और आग पर काबू पाने की मशक्कत में जुट गई. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है और इस घटना के विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
बताया जा रहा है कि आग रोहिणी कोर्ट की तीसरी मंजिल पर स्थित कोर्ट के रिकॉर्ड रूम में लगी है. हालांकि आग किस वजह से लगी और इससे कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है. राहत की बात तो यह है कि फिलहाल किसी के हताहत होने कोई खबर सामने नहीं आई है और आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की मशक्कत जारी है. यह भी पढ़ें: दिल्ली: बिजवासन इलाके में गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां रवाना
देखें ट्वीट-
गौरतलब है कि आधिकारिक तौर पर आग लगने के कारणों की कोई जानकारी अब तक नहीं दी गई है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि इससे पहले भी कोरोना संकट के बीच राजधानी दिल्ली में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.