Delhi: शंकर इंटरनेशनल डॉल्स म्यूजियम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने पाया काबू
राजधानी दिल्ली के आईटीओ इलाके में स्थित शंकर इंटरनेशनल डॉल्स म्यूजियम में शनिवार यानी आज दोपहर भीषण आग लग गई. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. वहीं ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार इस घटना की सुचना मिलते ही दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची.
नई दिल्ली, 13 मार्च: राजधानी दिल्ली (Delhi) के आईटीओ इलाके (ITO Area) में स्थित शंकर इंटरनेशनल डॉल्स म्यूजियम (Shankar's International Dolls Museum) में शनिवार यानी आज दोपहर भीषण आग लग गई. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. वहीं ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार इस घटना की सुचना मिलते ही दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.
बता दें इससे पहले बीते 12 मार्च को दक्षिण-पूर्व दिल्ली (South East Delhi) के ओखला फेज वन (Okhla Phase 1) में एक कपड़ा फैक्टरी में शाम को आग लग गई थी. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने इस बारे में बताया कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की एक बोगी में आग लगी, सभी यात्री सुरक्षित
अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग के बारे में शाम चार बजकर 20 मिनट पर सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की 15 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. वहीं आग कैसे लगी के सवाल पर अधिकारी ने जवाब दिया कि आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है.