नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में रविवार सुबह आर्मी कैंटीन (Army Canteen) में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली कैंट स्थित सीएसडी कैंटीन में आग सुबह नौ बजे के आसपास लगी है. आर्मी की यह कैंटीन (सर्वोत्तर सीएसडी कैंटीन) दिल्ली कैंट के सदर बाजार इलाके में है. फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच चुकी हैं. फिलहाल, आग लगने के कारणों और आग से होने वाले नुकसान का पता नहीं चल सका है.
संभावना जताई जा रही है कि राजधानी दिल्ली के सदर बाजार स्थित इस आर्मी कैंटीन में काफी नुकसान हुआ है. लेकिन इस मामले में अभी तक किसी भी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. आर्मी कैंटीन से सेना में कार्यरत और रिटायर लोग खरीदारी करते हैं. यह भी पढ़ें- दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से पड़ोसी राज्यों में टेंशन, हरियाणा और उत्तर प्रदेश बॉर्डर सील.
आर्मी कैंटीन में आग की तस्वीरें-
Delhi: Fire breaks out at Army Canteen in Delhi Cantt area. 8 fire tenders rushed to the spot. More details awaited. pic.twitter.com/QjGQwtnxNI
— ANI (@ANI) May 31, 2020
न्यूज एजेंसी ANI ने घटनास्थल की तस्वीरें जारी की हैं. घटनास्थल की तस्वीरों में क्षतिग्रस्त दीवार और आर्मी की कैंटीन के अन्य हिस्सों में धुआं निकलता हुआ दिखा.
इस मामले में और जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है. अधिक जानकारी आने पर इसे अपडेट किया जाएगा.