दिल्ली के एम्स अस्पताल (AIIMS Hospital) में आग लग गई है. जिस आग को लगने के बाद अस्तपाल में कुछ समय के लिए अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गई. यह आग अस्पताल के पहली और दूसरी मंजिल पर लगी है. वहीं आग लगने के बाद इसकी सूचना दमकल विभाग को लगने के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके वारदात पर पहुंच चुकी है. जो बिल्डिंग में लगे आग को बुझाने के काम में लगी हुई है. फिलहाल अस्पताल में आग कैसे लगी है अभी वजहों का पता नहीं लग सका है. बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Former Finance Minister Arun Jaitley) भी इसी अस्पताल में भर्ती है. जहां पर उनका पिछले एक हफ्ते से इलाज चल रहा है.
खबरों के अनुसार यह आग अस्पताल के टीचिंग ब्लॉक में ये आग लगी है. जिस आग को काबू करने को लेकर दमकल विभाग की करीब 20 से ज्यादा गाड़ियां मौके वारदात पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी है. यह भी पढ़े: दिल्ली के होटल अर्पित पैलेस में भीषण आग ने मचाया तांडव, 17 लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दिल्ली के एम्स अस्पताल में लगी आग:
Delhi: A fire has broken out on first and second floor at All India Institute of Medical Sciences (AIIMS). Fire brigade present at the spot pic.twitter.com/KRd3oBpO4d
— ANI (@ANI) August 17, 2019
देश के सबसे प्रतिष्ठित अस्पताल एम्स में आग लगी है. इस बात की पुष्टि दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने भी की है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें अस्पताल के पीसी और टीचिंग ब्लॉक में आग लगने के संबंध में शाम करीब पांच बजे फोन आया. जिसके तुरंत बाद दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने को लेकर रवाना कर दिया गया. वहीं अस्पताल में लगे आग को लेकर एक वीडियो सामने आया है जिस वीडियो में देखा सा सकता है कि अस्पताल में आग लगी है और आग लगने की वजह से बिल्डिंग से धुआं निकल रहा है.
Fire has broken out at 1st and 2nd floor ( AIIMS New Delhi ) .. 2 ward has been vacated 🙏🙁 pic.twitter.com/MwFV0MP3Fl
— Rebellious Psychiatrist (@DrRebellious) August 17, 2019
खबरों के अनुसार अस्पताल में आग करीब पांच बजे बजे के आस-पास लगी है. जिसके बाद इमरजेंसी लैब, वार्ड एबी-1, सुपर स्पेशियलिटी ओपीडी एरिया और ऑर्थो ऑपरेशन थियेटर को बंद कर दिया गया है. वहीं अस्पताल में आग की वजह से धुआं निकलने के वजह से लोग डर से अस्पताल की सीढ़ियों से बाहर निकलने लगे. बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है. इसके पहले होटल और दूसरे अन्य स्थानों पर आग लगने की कई घटनाएं घटित हो चुकी है.