दिल्ली: ब्रिटानिया चौक के पास कोल्ड स्टोर में लगी भीषण आग, दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंची
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के ब्रिटानिया चौक में भीषण आगे लगने की खबर है शुरुवाती जानकारी के अनुसार मौके पर 30 गाड़ियां पहुंच चुकी है. जानकारी के अनुसार आग केशवपुरम इलाके में मसाले के गोदाम में लगी है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर मौजूद. बताया जा रहा है कि यह सात मंजिला इमारत है. फिलहाल आगे लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है. अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

इसके अलावा और दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाया जा रहा है. एहतियातन पुलिस और फायर ब्रिगेड ने आसपास की फैक्ट्रियों को भी खाली करा दिया है. साथ ही कोल्ड स्टोरेज के सामने मार्ग बंद कर ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया है.

कोल्ड स्टोरेज की गैसों से लोगों को खतरा हो सकता है, लिहाजा लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है.

गौरतलब है कि पश्चिमी दिल्ली के एक पेंट हाउस में शनिवार को आग लग गई थी. इस दौरान मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां पहुंची थी और 4 घंटे में आग पर काबू पाया गया था. साथ ही इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी.