नई दिल्ली, 12 जुलाई : राष्ट्रीय राजधानी के जनकपुरी इलाके में मंगलवार दोपहर एक इमारत में आग लग गई. अधिकारी ने बताया कि उन्हें पश्चिम दिल्ली में जनकपुरी थाने के पास कीर्ति सिखर की 11वीं मंजिल पर दोपहर करीब साढ़े बारह बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली, जिसके बाद 11 दमकल गाड़ियों को तुरंत सेवा में लगाया गया.
दिल्ली दमकल सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. यह भी पढ़ें : इस बार कांवड़ यात्रा में आतंकरोधी गुलदार दस्ता भी संभालेगा मोर्चा, हरिद्वार में होगी तैनाती
उन्होंने बताया कि आग इमारत की 11वीं मंजिल पर स्थित एक कार्यालय में लगी थी. अधिकारी ने कहा, "दमकलकर्मियों ने कम से कम चार लोगों को बचाया." आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.