दिल्ली: कश्मीरी गेट के पास एक शेल्टर होम में लगी भीषण आग
कश्मीरी गेट के पास आश्रय गृह में लगी आग (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) स्तिथ कश्मीरी गेट (Kashmiri Gate) के पास एक आश्रय गृह में आग लग गई है. आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है. इससे पहले राजधानी दिल्ली में ही शुक्रवार और शनिवार की रात श्री अरबिंदो मार्ग की एक इमारत के बेसमेंट में आग लगने से हड़कंप मच गई थी. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 10 गाडियों को बुलाई गई थी.

बता दें कि इससे पहले पिछले महीने की आखिरी में दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में स्थित एक दुकान में आग लग गई थी. जानकारी के मुताबिक यह आग फर्नीचर की दुकान में लगी थी. आग की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाडियों को मौके पर भेजी गई थी. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई थी.

यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ के सेक्टर 17 इलाके में स्थित IELTS इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर

वहीं इस घटना के अलावा निहाल विहार इलाके में गुरुवार तड़के एक एकड़ में फैले कबाड़ में आग लग गई थी. दमकलकर्मियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू किया था. इस हादसे में लाखों का सामान जल गया था.