Delhi Excise Policy Case: अरविंद केजरीवाल को मिलेगी बेल? CBI मामले में जमानत पर SC में बुधवार को सुनवाई
Arvind Kejriwal | PTI

नई दिल्ली: द‍िल्‍ली शराब घोटाले मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्होंने CBI की ओर से दर्ज केस में गिरफ्तारी को चुनौती देने के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट में जमानत की याचिका डाली है. जिस पर कोर्ट बुधवार यानी 14 अगस्त को सुनवाई करने वाला है. सीएम केजरीवाल की जमानत याचिका पर जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की बेंच सुनवाई करेगी. 14 अगस्त की सुनवाई पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में क्या निर्णय लेता है.

अगर सुप्रीम कोर्ट अरविंद केजरीवाल की याचिका को मंजूरी देता है, तो इससे उन्हें बड़ी राहत मिल सकती है.

लोअर कोर्ट ने मंगलवार को द‍िल्‍ली शराब घोटाले मामले से जुड़े मनी लॉन्‍ड्र‍िंग के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बीआरएस नेता के. कविता और अन्य की न्यायिक हिरासत दो सितंबर तक बढ़ा दी है.

विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने आरोपियों की न्यायिक हिरासत अवधि समाप्त होने पर उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत के समक्ष पेश किए जाने के बाद उनकी हिरासत अवधि बढ़ा दी. उच्चतम न्यायालय ने पहले इस मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी. हालांकि, आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अब भी तिहाड़ जेल में बंद हैं, क्योंकि उन्होंने मामले में जमानत बॉण्ड नहीं भरा है.