Arvind  Kejriwal Case: दिल्ली के सीएम केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर SC ने नहीं दिया कोई फैसला, जानें कब होगी अगली सुनवाई?
(Photo Credits ANI)

Arvind Kejriwal Case: दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की तरफ से उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए अंतरिम जमानत को लेकर याचिका दायर की गई थी. जिस याचिका पर आज सुनवाई हुई. उम्मीद जाहिर की जा रही थी कि केजरीवाल को आज कोर्ट से अंतिरम जमानत मिल जाएगी. लेकिन कोर्ट ने दोनों तरफ की दलीलों को सुनने के बाद कोई फैसला नहीं सुनाया है. कहा जा रहा है कि कोर्ट केजरीवाल के मामले में अब गुरुवार या अगले हफ्ते सुनवाई कर सकता है.

21 मार्च को केजरीवाल हुए थे गिरफ्तार:

दिल्ली शराब घोटाला मामले में  अरविंद केजरीवाल को ईडी पहले पूछताछ एक लिए कई बार समन जारी किया था. करीब 9 समन भेजने के बाद जब केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए. समन के खिलाफ केजरीवाल 19 मार्च 2024 को दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे. लेकिन कोर्ट ने उनकी एक नहीं सुनी. जिसके बाद ED ने केजरीवाल को २१ मार्च को गिरफ्तार कर लिया.

सुप्रीम कोर्ट  से केजरीवाल फिलहाल राहत नहीं?