दिल्ली में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व राज्यसभा सदस्य के.सी. राममूर्ति BJP में शामिल

कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य के.सी.राममूर्ति मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इस मौके पर भाजपा के दो वरिष्ठ नेता-भूपेंद्र यादव व अरुण सिंह व वरिष्ठ मंत्री प्रह्लाद जोशी मौजूद रहे

पूर्व राज्यसभा सदस्य के.सी.राममूर्ति (Photo Credits IANS)

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) के पूर्व राज्यसभा सदस्य के.सी.राममूर्ति (KC Ramamurthy) मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। इस मौके पर भाजपा के दो वरिष्ठ नेता-भूपेंद्र यादव व अरुण सिंह व वरिष्ठ मंत्री प्रह्लाद जोशी मौजूद रहे। राममूर्ति ने इसके पहले 16 अक्टूबर को ऊपरी सदन से इस्तीफा दे दिया था। राममूर्ति का यह कदम राज्यसभा में भाजपा की अल्पमत स्थिति में बदलाव लाने के प्रयास का हिस्सा है. पूर्व आईपीएस अधिकारी और शिक्षाविद राममूर्ति 11 जून, 2016 को राज्यसभा के लिए चुने गए थे.

भाजपा में शामिल होने के तुरंत बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि कांग्रेस में कोई अपनी अंतरात्मा की कीमत पर ही रह सकता है. इससे पहले उन्होंने अपने इस्तीफे के तुंरत बाद संवाददाताओं से कहा था, "मैंने काफी समय से कांग्रेस नेताओं को पार्टी छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बता दिया था। लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। मेरा मानना है कि पार्टी मेरे अनुभव का इस्तेमाल करने में विफल रही. यह भी पढ़े: बीजेपी में शामिल हुए AAP के बागी नेता कपिल मिश्रा, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दिलाई सदस्यता

उन्होंने भाजपा में जाने के भी संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था, "मैंने अपनी मर्जी से इस्तीफा दिया है और न्यू इंडिया के विकास की कहानी का हिस्सा बनना चाहता हूं. प्रधानमंत्री अक्सर अपने भाषणों में 'न्यू इंडिया' शब्द का उपयोग करते रहते हैं.

Share Now

\