Delhi Elections 2025: बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज, जूते बांटने के मामले में हुआ एक्शन
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज की है.
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज की है. चुनाव प्रचार के बीच उन पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा है. यह मामला महिलाओं को जूते बांटने से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने रिटर्निंग ऑफिसर की शिकायत पर उनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.
ये है पेरिस वाली दिल्ली... Video पोस्ट कर राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज.
प्रवेश वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने वाल्मीकि मंदिर परिसर में महिलाओं को जूते वितरित किए. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इसे मतदाताओं को लालच देने की कोशिश बताया है.
वीडियो के आधार पर हुई शिकायत
रिटर्निंग ऑफिसर ओपी पांडे को एक एडवोकेट, डॉ. रजनीश भास्कर ने व्हाट्सएप पर शिकायत भेजी थी. शिकायत के साथ दो वीडियो भी थे, जिनमें प्रवेश वर्मा महिलाओं को जूते बांटते हुए नजर आ रहे हैं. शिकायत के आधार पर रिटर्निंग ऑफिसर ने मंदिर मार्ग पुलिस स्टेशन को FIR दर्ज करने का निर्देश दिया.
AAP ने की शिकायत
चुनाव आयोग के नियम क्या कहते हैं?
जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 123 (1) (ए) के तहत किसी उम्मीदवार द्वारा मतदाताओं को उपहार या किसी प्रकार का प्रलोभन देना भ्रष्ट आचरण माना जाता है.
रिटर्निंग ऑफिसर ने अपने पत्र में लिखा, "यह मामला आदर्श आचार संहिता के स्पष्ट उल्लंघन का प्रतीक है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जानी चाहिए."
केजरीवाल का पलटवार
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर बीजेपी पर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी को लगता है कि जूते बांटकर वह दिल्ली के लोगों को खरीद लेगी. यह दिल्ली के लोगों का अपमान है."
AAP ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, "क्या चुनाव आयोग लोकतंत्र की हत्या को देख नहीं रहा? अगर यह खुला उल्लंघन है और फिर भी कार्रवाई नहीं होती, तो चुनाव प्रक्रिया का क्या मतलब रह जाएगा?"