Delhi Next CM: केजरीवाल को शिकस्त देने वाले क्या प्रवेश वर्मा होंगे दिल्ली मुख्यमंत्री पद के लिए प्रबल दावेदार?  जानें सीएम फेस पर खुद क्या बोले
(Photo Credits ANI)

Delhi Next CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को मिली शानदार जीत के बाद राजधानी में सियासी सरगर्मी और बढ़ गई है. अब सवाल उठ रहा है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से शिकस्त देने वाले प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है. हालांकि, अभी तक बीजेपी द्वारा आधिकारिक रूप से दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कोई ऐलान नहीं हुआ है.

अरविंद केजरीवाल को चुनाव हराने वाले प्रवेश वर्मा क्या दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री होंगे. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में प्रवेश वर्मा ने इस सवाल का जवाब देते हुए "इसका फैसला पार्टी को करना है. पार्टी जो भी निर्णय लेगी, वह सबको मंजूर होगा. यानी  प्रवेश वर्मा ने इस बात को स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद के बारे में किसी भी प्रकार की अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं है. यह भी पढ़े: दिल्ली जीत से NDA उत्साहित, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा – ‘बिहार अभी बाकी है’

जीत के बाद  प्रवेश वर्मा का रिएक्शन

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराने वाले भाजपा प्रत्याशी प्रवेश सिंह वर्मा ने अपनी जीत पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर सबसे पहले लिखा, 'जय श्री राम'.

इसके अलावा उन्होंने एक और एक्स पोस्ट में लिखा, ''अंधेरा छट गया, सूरज निकल गया, कमल खिल गया। दिल्ली ने विकास चुना है। ये जीत दिल्ली के विश्वास की है, ये जीत दिल्ली के भविष्य की है, मैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की मेहनत और दिल्ली की जनता के विश्वास का आभारी हूं। दिल्ली के इस नए सवेरे के लिए समस्त दिल्लीवासियों को बधाई.

 

प्रवेश वर्मा की साल 2013 में राजनीति में इंट्री

साल 2013 में प्रवेश वर्मा ने राजनीति में एंट्री की। उनके पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके थे। उन्होंने महरौली विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रवेश वर्मा ने पश्चिमी दिल्ली सीट से चुनाव में सफलता प्राप्त की। एक बार फिर अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी जीत प्राप्त की। यह जीत इस लिहाज से बड़ी थी कि उन्होंने कांग्रेस के महाबल मिश्रा को 5.78 लाख के वोटों के अंतर से करारी शिकस्त दी.

नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के सामने मिली जीत

2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रवेश वर्मा को भाजपा ने नई दिल्ली सीट से प्रत्याशी बनाया। उनके सामने आम आदमी पार्टी (आप) के अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के संदीप दीक्षित जैसे नेता थे। नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के लिए आसान जीत का दावा किया जा रहा था। लेकिन, प्रवेश वर्मा ने सारे दावों की हवा निकाल दी, न सिर्फ अरविंद केजरीवाल को हराया बल्कि आम