दिल्ली जीत से NDA उत्साहित, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा - 'बिहार अभी बाकी है'

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के करीब पहुंचने को लेकर बिहार में एनडीए उत्साहित है. पटना के भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल है.

देश IANS|
Close
Search

दिल्ली जीत से NDA उत्साहित, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा - 'बिहार अभी बाकी है'

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के करीब पहुंचने को लेकर बिहार में एनडीए उत्साहित है. पटना के भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल है.

देश IANS|
दिल्ली जीत से NDA उत्साहित, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा - 'बिहार अभी बाकी है'
Jitan Ram Manjhi (img: tw)

पटना, 8 फरवरी : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के करीब पहुंचने को लेकर बिहार में एनडीए उत्साहित है. पटना के भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल है. इस बीच, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार अभी बाकी है. केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने दिल्ली में भाजपा की जीत पर उत्साहित होते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने अकाउंट पर लिखा, "दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाक़ी है. जय एनडीए. बिहार में इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होना है.

इधर, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत पर कहा कि दिल्ली में झूठ, फरेब और धोखा हारा है, पीएम मोदी की गारंटी पर जनता ने मुहर मारा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की यह जीत विकास और सुशासन को सुनिश्चित कर रही है. जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें 'आप-दा' के खोखले वादों पर नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों पर विश्वास है. यह भी पढ़ें : मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव: भाजपा के चंद्रभानु पासवान 61 हजार से अधिक मतों से जीते

उन्होंने समस्त दिल्लीवासियों और पूर्वांचल की जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बदलाव देश की राजधानी में एक नया संकेत दे रहा है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहने वाले विभिन्न राज्यों के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों का जो अपमान किया गया था, उसका जवाब जनता ने अपने वोट से दिया है. यूपी और बिहार के लोगों ने स्पष्ट रूप से संदेश दिया है कि भगवान राम की अयोध्या और माता सीता की धरती के नागरिक अपने सम्मान से समझौता नहीं करेंगे.

विजय सिन्हा ने आगे कहा कि कोरोना काल के दौरान जिस तरह से बसों में भरकर लोगों को दिल्ली से बाहर भेजा गया और पूर्वांचल के लोगों को बीमारी बताकर समाज को बांटने की कोशिश की गई, उसी का नतीजा अब सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को इस सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की सजा दी है.

दिल्ली जीत से NDA उत्साहित, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा - 'बिहार अभी बाकी है'
Jitan Ram Manjhi (img: tw)

पटना, 8 फरवरी : दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के करीब पहुंचने को लेकर बिहार में एनडीए उत्साहित है. पटना के भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल है. इस बीच, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार अभी बाकी है. केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने दिल्ली में भाजपा की जीत पर उत्साहित होते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने अकाउंट पर लिखा, "दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाक़ी है. जय एनडीए. बिहार में इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होना है.

इधर, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत पर कहा कि दिल्ली में झूठ, फरेब और धोखा हारा है, पीएम मोदी की गारंटी पर जनता ने मुहर मारा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की यह जीत विकास और सुशासन को सुनिश्चित कर रही है. जनता ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें 'आप-दा' के खोखले वादों पर नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों पर विश्वास है. यह भी पढ़ें : मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव: भाजपा के चंद्रभानु पासवान 61 हजार से अधिक मतों से जीते

उन्होंने समस्त दिल्लीवासियों और पूर्वांचल की जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बदलाव देश की राजधानी में एक नया संकेत दे रहा है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में रहने वाले विभिन्न राज्यों के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पूरा विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पूर्वांचल के लोगों का जो अपमान किया गया था, उसका जवाब जनता ने अपने वोट से दिया है. यूपी और बिहार के लोगों ने स्पष्ट रूप से संदेश दिया है कि भगवान राम की अयोध्या और माता सीता की धरती के नागरिक अपने सम्मान से समझौता नहीं करेंगे.

विजय सिन्हा ने आगे कहा कि कोरोना काल के दौरान जिस तरह से बसों में भरकर लोगों को दिल्ली से बाहर भेजा गया और पूर्वांचल के लोगों को बीमारी बताकर समाज को बांटने की कोशिश की गई, उसी का नतीजा अब सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को इस सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की सजा दी है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel