दिल्ली: बेटा बना हैवान, शराब के लिए पैसा न देने पर गला रेतकर कर दी हत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो)

शराब का सेवन सेहत के लिए हानिकारक होती है. शराब इंसान को अन्दर से खोखला कर देती है. शराब की लत इतनी बुरी होती है की इंसान सब कुछ भूलकर हिंसा करने लगता है और कई बार ऐसे वारदात को अंजाम दे बैठता है जो उसे जानवर बना देता है. एक ऐसा ही बेहद खौफनाक मामला उत्तर दिल्ली से सामने आया है, जहां के मां को उसको अपने ही बेटे ने मौत के घाट उतार दिया. इस मां ने कभी सोचा नहीं होगा कि जिस बेटे को अपने कलेजे से लगा के रखा. जिसे अपनी छाती का दूध पिलाकर बड़ा किया वही शराब की दो घूंट के लिए उसकी हत्या कर देगा.

उत्तर दिल्ली में दीपक नाम एक 26 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी मां की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने उसे शराब के लिए पैसे नहीं दिए. दीपक ने बताया कि उसने अपनी मां से शराब के लिए पैसे मांगे, लेकिन उसने इंकार कर दिया, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया और उसने कथित तौर पर रसोई के एक चाकू से उसका गला रेत दिया. दीपक बेरोजगार था जो अपनी मां पर निर्भर रहा करता था, दीपक की मां घरेलू नौकरानी का काम करती थी.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर में शराब पार्टी, 4 कर्मचारी हुए सस्पेंड: वीडियो वायरल

बता दें कि दीपक ने उत्तर पश्चिम दिल्ली के विजय नगर इलाके में अपनी का गला रेत दिया और उसके बाद शनिवार रात उसने पुलिस के सामने समर्पण कर दिया. पुलिस ने इस हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची और देवी के शव को बरामद किया. एक रक्तरंजित चाकू और खून लगी चादर, तकिया और दीपक का खून लगा जींस और टी-शर्ट घर से बरामद हुआ. देवी का शव पोस्टमार्टम के लिए बीजेआरएम अस्पताल भेजा गया है. आरोपी दीपक को यह भी संदेह था कि उसकी मां का किसी से अवैध संबंध था. ( इनपुट - आईएएनएस )