Delhi: दिल्ली में पेट्रोल 8 रुपये सस्ता होने के बाद कांग्रेस की सरकार से मांग, 'डीजल पर भी वैट की दरें हों कम'
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Wikimedia Common/IANS)

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में जनता को राहत देते हुए दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने पेट्रोल (Petrol) पर लगने वाले वैट (Vat) में कटौती कर दी है, जिससे पेट्रोल यहां 8 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. वहीं अब कांग्रेस (Congress) ने राज्य सरकार से मांग की है कि मंहगाई (Inflation) पर अंकुश लगाने की दिशा में सरकार को डीजल (Diesel) पर भी तुरंत प्रभाव से वैट की दरों को कम करना चाहिए. दरअसल दिल्ली सरकार की कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया. अब पेट्रोल राजधानी में आठ रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है, नए रेट आज आधी रात से लागू हो जाएंगे. Delhi: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आप सरकार पर साधा निशाना, कहा- अरविंद केजरीवाल की ओर से पेट्रोल की कीमतों पर देर से लिए फैसले से दिल्ली वालों को हुआ नुकसान

दिल्ली कांग्रेस के मुताबिक, लगभग 8 महीनों से लगातार बढ़ रही पेट्रोल और डीजल की दरों पर आखिर कांग्रेस के दवाब में आकर आज दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर वैट की दर कम कर दी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने बताया कि, पिछले कई महीनों से कांग्रेस दिल्ली सरकार पर पेट्रोल और डीजल पर वैट की दरें कम करने लिए चौतरफा दवाब बना रही थी, जिस पर आज प्रदेश कांग्रेस की जीत हुई है.

सरकार को डीजल पर भी तुरंत प्रभाव से वैट की दरों को कम करना चाहिए. क्योंकि सभी व्यवसायिक वाहन डीजल से चलते हैं, और महंगाई का सीधा असर जनता की जेब पर पड़ता है.