दिल्ली: डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल की भूख हड़ताल से बिगड़ी हालत, एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती
भूख हड़ताल के 13 वें दिन दिल्ली महिला आयोग प्रमुख स्वाति मालीवाल की तबियत बहुत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वाति 3 दिसंबर से भूख हड़ताल पर बैठी है और 6 महीने के भीतर बलात्कार के मामलों में दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग कर रही हैं. लगातार भूख हड़ताल की वजह से स्वाति अचानक बेहोश हो गईं.
दिल्ली: भूख हड़ताल के 13 वें दिन दिल्ली महिला आयोग प्रमुख स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) की तबीयत बहुत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें एलएनजेपी अस्पताल ( LNJP Hospital) में भर्ती कराया गया है. स्वाति 3 दिसंबर से भूख हड़ताल पर बैठी है और 6 महीने के भीतर बलात्कार के मामलों में दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग कर रही हैं. लगातार भूख हड़ताल की वजह से स्वाति अचानक बेहोश हो गईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. शुक्रवार 6 दिसम्बर को निर्भया की मां ने स्वाति मालीवाल से मुलाकात की थी और उनसे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल खत्म करने का आग्रह किया, क्योंकि उनके स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ने लगा था.
मालीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पूरे देश में नए दिशासूचक विधेयक को तत्काल लागू करने की मांग की जिसमें 21 दिनों के भीतर महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामलों का निपटान करना और मृत्युदंड को सौंपना शामिल है. स्वाति मालीवाल की हालत बहुत ख़राब है और दिन पर दिन बिगड़ती ही जा रही है.
पढ़ें ट्वीट"
स्वाति मालीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र:
डॉक्टरों और पुलिस ने उन्हें अस्पताल में ही रहने की हिदायत दी है, पुलिस के एम्बुलेंस में उन्हें अस्पताल ले जाते समय स्वाति ने अस्पताल जाने से मना कर दिया. उनके बेहोश होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार स्वाति के रक्त में यूरिक एसिड खतरनाक स्तर तक पहुंच गया था और ये उनकी किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है.