दिल्ली: डांस गुरु ने मजाक उड़ाया तो बदमाशों ने मारी गोली, धार्मिक जुलूस के दौरान हुई हत्या की वारदात

राजधानी दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके में वाल्मीकि जयंती समारोह के दौरान 'फनी डांस' करने पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस जुलूस में युवक डांस कर रहा था, तभी उसे गोली मारकर हमलावर फरार हो गए.

प्रतिकात्मक तस्वीर (photo credit- Pixabay)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मंदिर मार्ग इलाके में वाल्मीकि जयंती समारोह के दौरान 'फनी डांस' करने पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस जुलूस में युवक डांस कर रहा था, तभी उसे गोली मारकर हमलावर फरार हो गए. वाल्मीकि जयंती के जुलूस में शामिल कुछ लोगों के मोबाइल में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया. युवक के साथियों ने उसे आनन फानन में राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार अविनाश सांगवान लाजपत नगर इलाके में रहता था. अविनाश के पिता ब्रहम सांगवान ने बताया कि उनका बेटा डांस का शौकीन था. उसने बकायदा इसकी ट्रेनिंग भी ली थी. वह इलाके के बच्चों को भी डांस सिखाता था. बुधवार को भगवान वाल्मीकि जयंती मनाई जा रही थी. वाल्मीकि जयंती मनाने के लिए अविनाश मंदिर मार्ग स्थित भगवान वाल्मीकि मंदिर आया हुआ था.

डांस के विवाद पर हुई हत्या

अविनाध जुलुस में अपने दोस्तों के साथ डांस कर रहा था, रात करीब 12 बजे जुलुस पेशवा रोड से गुजर रहा था, इसी बीच अन्य दो तीन युवक इस जुलुस में शामिल हुए और इन लोगों के बीच डांस को लेकर विवाद हुआ. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब अविनाश ग्रुप डांस कर रहा था, तब उसने एक अजनबी युवक का मजाक उड़ाया. उसके बाद वह अविनाश की ओर आया और उसके कंधे से अपना कंधा भिड़ाते हुए गुस्सा दिखाने लगा. यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: पिछले 10 महीनों में स्वाइन फ्लू ने ली 268 लोगों की जान

फिर वह वहां से चला गया, लेकिन कुछ ही देर में अपने दो अन्य दोस्तों के साथ पलटकर वापस आया. समारोह में कुछ देर बिताने के बाद वह भी अपने दोस्तों के साथ डांस में शामिल हो गया. उसके बाद अचानक गोली चलने की आवाज आई और जब तक कोई कुछ समझ पाता वह फरार हो गया था."

अस्पताल ले जाते समय हुई अविनाश की मौत

जुलुस के बीच हुई मामूली विवाद में अविनाश की जान चल गई, लेकिन इस शोर-शराबे में किसी को गोली की आवाज नहीं सुनाई दी. लोगों को इस बात पता तब चला जब अविनाश जमीन पर गिर गया. इसके बाद आनन-फानन में अविनाश को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दो आरोपी युवकों की शिनाख्त कर ली है, जिनकी तलाश में इलाके छापेमारी की जा रही है.

Share Now

\