Delhi: कोरोना के मामले बढ़ने के बाद मेट्रो, बसों, बाजारों में लौटे प्रतिबंध, सख्ती से करना होगा नियमों का पालन

राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी होने पर अब दिल्‍ली मेट्रो (Delhi Metro), बसों, बाजारों सहित सार्वजनिक स्थानों में सख्ती बढ़ा दी गई है. बढ़ते हुए कोरोना मामलों के बाद दिल्ली में फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. राजधानी में बिना मास्क के पाए जाने पर 500 रुपये फाइन का लगेगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नई दिल्‍ली: राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी होने पर अब दिल्‍ली मेट्रो (Delhi Metro), बसों, बाजारों सहित सार्वजनिक स्थानों में सख्ती बढ़ा दी गई है. बढ़ते हुए कोरोना मामलों के बाद दिल्ली में फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. राजधानी में बिना मास्क के पाए जाने पर 500 रुपये फाइन का लगेगा. इस बीच अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने एक बयान में यात्रियों के लिए सलाह जारी की है. Delhi COVID-19 Update: दिल्ली में कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 1,042 नए मामले, 2 मरीजों की मौत. 

दिल्‍ली में कोरोना के मौजूदा हालात और दिल्‍ली डिजास्‍टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की ओर से जारी किए गए नए दिशा-निर्देशों के बाद दिल्‍ली मेट्रो की ओर से भी सख्‍ती कर दी गई है. DMRC ने इस संबंध में यात्रियों को सलाह दी है और कोरोना नियमों के पालन को लेकर सख्‍ती की बात कही है. यात्रियों से अपील की गई है कि वो कोरोना से जुड़े नियमों का पालन करें. साथ ही कहा है कि अगर नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो कार्रवाई भी हो सकती है.

डीएमआरसी की ओर से कहा गया क‍ि दिल्‍ली मेट्रो ट्रेनों के अलावा स्‍टेशन परिसर में कोविड व्‍यवहार का पालन हो रहा है या नहीं इसकी पड़ताल करने के लिए रेंडम फ्लाइंग स्‍क्‍वॉड भी मौजूद रहेगी. इस दौरान अगर कोई व्‍यक्ति कोविड व्‍यवहार का पालन नहीं करता है, मास्‍क नहीं पहनता है, सोशल डिस्‍टेंसिंग नहीं रखता है तो उसे पहले तो स्‍क्‍वॉड के द्वारा समझाया जाएगा. अगर वह फिर भी नहीं मानता है तो जरूरत पड़ने पर उस पर मौके पर ही जुर्माना भी लगाया जाएगा.

कोरोना की वापसी के साथ दिल्ली में प्रतिबंधो की वापसी भी हो रही है. संक्रमण के मामलों और पॉजिटिविटी रेट में जारी बढ़ोतरी के बाद प्रशासन प्रतिबंधों को वापस लाने के लिए मजबूर हो गया. पुलिस ने बाजारों, रेलवे स्टेशनों, मेट्रो, बसों और बस टर्मिनलों का निरीक्षण तेज कर दिया है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\