Delhi Coaching Centre Deaths: आरोपी SUV ड्राइवर को कोर्ट से मिली जमानत
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर की Rau's कोचिंग सर्कल के बेसमेंट में हुए हादसे में गिरफ्तार SUV ड्राइवर मनोज कथूरिया को तीस हजारी कोर्ट से जमानत मिल गई है. चालक मनोज कथूरिया ने बुधवार को मजिस्ट्रेट की अदालत से जमानत खारिज होने के बाद सेशन कोर्ट में अर्जी लगाई थी.
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर की Rau's कोचिंग सर्कल के बेसमेंट में हुए हादसे में गिरफ्तार SUV ड्राइवर मनोज कथूरिया को तीस हजारी कोर्ट से जमानत मिल गई है. चालक मनोज कथूरिया ने बुधवार को मजिस्ट्रेट की अदालत से जमानत खारिज होने के बाद सेशन कोर्ट में अर्जी लगाई थी. कथूरिया को दिल्ली पुलिस ने एक वीडियो सामने आने के बाद गिरफ्तार किया था. वीडियो में दिख रहा था कि एसयूवी चालक तेज गति से वाहन चला रहा था, जिससे पानी के फोर्स के कारण अचानक कोचिंग के गेट को तोड़ दिया, जिस कारण बेसमेंट में पानी भर गया था.
दरअसल दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वीडियो में दिख रहा है कि कोचिंग सेंटर के बाहर पानी से सड़क पर लबालब पानी भरा हुआ है. इस बीच मनुज कथूरिया तेज रफ्तार से अपनी गाड़ी को वहां से निकलते है. जिसके बाद कोचिंग सेंटर का गेट टूट जाता है. उनपर आरोप लगाया गया था कि तेज रफ्तार गाड़ी की वजह से पानी के प्रेशर से सेंटर का गेट टूट गया था.
हालांकि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एसयूवी चालक के खिलाफ हत्या का आरोप नहीं लगाया था.
आरोपी ड्राइवर को जमानत
क्या था पूरा मामला
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में 27 जुलाई को एक दर्दनाक हादसा हुआ था. यहां स्थित RAU's IAS Study Circle के बेसमेंट में पानी भरने के बाद डूबने से छात्राओं और एक छात्र की मौत हो गई. कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी बिल्डिंग के बेसमेंट में बनी थी, जहां सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले छात्र पढ़ाई कर रहे थे.
भारी बारिश के चलते कोचिंग सेंटर के सामने मुख्य रोड पर पानी भर गया था. शाम करीब 6:30 बजे सड़क पर भरा पानी अचानक RAU's IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरने लगा. इस दौरान कई छात्र सकुशल बाहर निकल पाए, लेकिन तीन छात्रों की मौत हो गई.