दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बार दिल्लीवासियों को को पराली (Stubble) के धुएं से बचाने के लिए पराली निपटान के अन्य तरीके अपनाने के लिए किसानों को जागरुक करने का फैसला किया है. वहीं पराली को लेकर सीएम केजरीवाल ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) को शनिवार को एक पत्र लिखा. उन्होंने पत्र में मिलने के लिए समय मांगने के साथ ही लिखा है कि एआरएआई ( ICAR-Indian Agriculture Research Institute) के वैज्ञानिकों द्वारा पराली के निस्तारण के लिए एक केमिकल बनाया है. जिसेक छिड़काव से खेत में ही पराली गल जायेगी.
वहीं पत्र में केजरीवाल ने आगे लिखा कि हालांकि वो दिल्ली में इस तकनीक का प्रयोग अधिक से अधिक करवाने की कोशिश करेंगे और आशा करते हैं कि अन्य राज्य और केंद्र सरकार मिलकर भी पराली निस्तारण को लेकर विकसित की गई इस प्रकार की तकनीकों के प्रयोग को बढ़ावा देंगी. ताकि वायु प्रदूषण से बचा जा सके. यह भी पढ़े: पंजाब: धान की रोपाई से पहले खेतों में पराली जला रहे हैं किसान, बोले- ऐसा करना हमारी मजबूरी, हम पर प्रदूषण बढ़ाने का आरोप लगाना गलत
Delhi CM Arvind Kejriwal writes to Union Minister of Environment, Forest & Climate Change Prakash Javadekar over stubble burning issue; he mentions in his letter about the usage of a technology developed by ICAR-Indian Agriculture Research Institute, in Delhi & nearby States. pic.twitter.com/iG9JODlEdR
— ANI (@ANI) September 26, 2020
बता दें कि हर साल पडोसी राज्यों में हरियाणा अमृतसर, पंजाब और पड़ोसी सीमावर्ती क्षेत्रों में खेतों में धान की खेती होने के बाद पराली जलाना शुरू कर देते हैं. जिसकी वजह से पराली के जहरीले धुएं दिल्ली की तरफ हवा का रुख होने पर दिल्ली की हवा को दूषित कर देता है. जिसकी वजह से देश की राजधानी दिल्ली की हवा खराब हो जाती है.