दिल्ली: CM अरविंद केजरीवाल ने पत्र लिखकर पीएम मोदी से लगाई गुहार, कैंसिल कर दीजिए सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज की परीक्षा
कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) को पत्र लिखा है. सीएम केजरीवाल ने अपने पत्र में अपील करते हुए पीएम मोदी से कहा है कि हमारे युवाओं के लिए, मैं माननीय पीएम से व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने और डीयू और अन्य केंद्रीय सरकार के विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को रद्द करने और भविष्य को बचाने का आग्रह करता हूं. पत्र में कहा गया है कि विद्यार्थियों पर मानसिक दबाव भी नहीं पड़ेगा और COVID-19 के संक्रमण से लड़ाई भी चलती रहेगी. उन्होंने पत्र में लिखा है कि UGC ने निर्देश दिया है कि ऑनलाइन या ऑफलाइन आखिरी सेमिस्टर की परीक्षाएं कराई जाएं. जिसे लेकर छात्रों के अभिभावकों और अध्यापकों में काफी रोष है. उनका मानना है कि यह निर्णय गलत है और उसे वापस लिया जाना चाहिए.
कोरोना (Coronavirus) संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) को पत्र लिखा है. सीएम केजरीवाल ने अपने पत्र में अपील करते हुए पीएम मोदी से कहा है कि हमारे युवाओं के लिए, मैं माननीय पीएम से व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने और डीयू और अन्य केंद्रीय सरकार के विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को रद्द करने और भविष्य को बचाने का आग्रह करता हूं. पत्र में कहा गया है कि विद्यार्थियों पर मानसिक दबाव भी नहीं पड़ेगा और COVID-19 के संक्रमण से लड़ाई भी चलती रहेगी. उन्होंने पत्र में लिखा है कि UGC ने निर्देश दिया है कि ऑनलाइन या ऑफलाइन आखिरी सेमिस्टर की परीक्षाएं कराई जाएं. जिसे लेकर छात्रों के अभिभावकों और अध्यापकों में काफी रोष है. उनका मानना है कि यह निर्णय गलत है और उसे वापस लिया जाना चाहिए.
सीएम केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा है कि दुनिया की बड़ी से बड़ी यूनिवर्सिटी ने भी इस कोरोना के आपदा के वक्त आंतरिक मुल्यांकन को देखते हुए डिग्री दी हैं. तो ऐसा हम क्यों नहीं कर सकते हैं. बता दें कि इससे पहले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने घोषणा करते हुए बताया था राज्य सरकार ने इस साल स्टेट यूनिवर्सिटी के सभी आगामी परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है. यह भी पढ़ें- Coronavirus: सीएम अरविंद केजरीवाल और डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा किया
ANI का ट्वीट:-
मनीष सिसोदिया ने कहा है कि सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कोरोना असर तेजी से बढ़ता जा रहा है. जिसका असर पढ़ाई पर भी पड़ा है, ऐसे परीक्षा कराना उचित नहीं होगा. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के फैसले का दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय राजधानी के अन्य केंद्रीय विश्वविद्यालयों से कोई लेनादेना नहीं है. देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने स्कूल, कॉलेज और युनिवर्सिटीज सभी को बंद करने का आदेश दिया था. मौजूदा समय में भी कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल और कॉलेज बंद हैं. वहीं अनलॉक शुरू होने के बाद कई फिर से परीक्षाएं लेने की कवायद शुरू की जा रही है.