G-20 Summit: दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक स्कूलों सहित सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिस रहेंगे बंद

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी.

सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits Twitter)

नई दिल्ली, 22 अगस्त: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जी20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के मद्देनजर 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी. अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी. शहर के सभी स्कूल, साथ ही दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कार्यालय अब तीन दिन तक बंद रहेंगे. अधिकारी ने बताया, “मुख्य सचिव नरेश कुमार ने पुलिस के प्रस्ताव से संबंधित फाइल मंजूरी के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास भेजी थी. मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद इसे उपराज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा." AAP ने छत्तीसगढ़ के लोगों को दी 10 गारंटी, केजरीवाल बोले- मौका देकर देखो, सभी पार्टियों को भूल जाओगे.

इस दौरान सभी निजी कार्यालय और संस्थान भी बंद रहेंगे. दिल्ली पुलिस के नई दिल्ली जिले के अंतर्गत आने वाले बैंक और वित्तीय संस्थान भी बंद रहेंगे. दिल्ली पुलिस के नई दिल्ली जिले में दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे, जिन्हें प्रशासन ने पहले ही चिह्नित कर लिया है.

सीएम केजरीवाल ने दी मंजूरी 

दो दिवसीय G20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को आयोजित किया जाएगा. हालांकि, शेरपा बैठकों और वित्त, ऊर्जा और केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधियों की बैठकों सहित संबंधित कार्यक्रम 23 सितंबर से शुरू होंगे. जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन का मुख्य स्थल प्रगति मैदान में नवनिर्मित सभागार परिसर होगा, जिसका हाल ही में उद्घाटन किया गया था.

शिखर सम्मेलन प्रगति मैदान में नव विकसित कन्वेंशन सेंटर में होगा, जबकि शहर भर में 23 होटलों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आ रहे प्रतिनिधियों की मेजबानी के लिए चुना गया है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\