Manish Sisodia Arrested: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर केजरीवाल का फूटा गुस्सा, कहा- यह गंदी राजनीति है

सीबीआई ने 2021-22 की आबकारी नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया

मनीष सिसोदिया व अरविंद केजरीवाल (Photo Credit : PTI)

Manish Sisodia Arrested: सीबीआई ने 2021-22 की आबकारी नीति लागू करने में कथित भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया. सिसोदिया दूसरे दौर की पूछताछ के लिए सुबह करीब 11 बजकर 15 मिनट पर सीबीआई मुख्यालय पहुंचे. कई घंटों की पूछताछ के बाद सीबीआई ने उनके सवालों से असंतुष्ट होने के बाद गिरफ्तार किया. मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विरोध जताते हुए ट्वीट कर मनीष को बेकसूर बताया है.

केजरीवाल ने लिखा, मनीष बेक़सूर हैं. उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है. मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है. लोग सब देख रहे हैं. लोगों को सब समझ आ रहा है. लोग इसका जवाब देंगे. केजरीवाल ने वहीं आगे लिखा कि इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे. हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा. यह भी पढ़े: Manish Sisodia Arrested: दिल्ली शराब घोटाला मामला, कई घंटो की पूछताछ के बाद CBI ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया

Tweet:

सिसोदिया की गिरफ्तारी पर अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के अधिकारियों ने आबकारी नीति के विभिन्न पहलुओं, दिनेश अरोड़ा और अन्य आरोपियों के साथ उनके कथित संबंधों और कई फोन से संदेशों के आदान-प्रदान के विवरण सहित अन्य मुद्दों पर मंत्री से पूछताछ की.

सीबीआई जांचकर्ता सिसोदिया के जवाब से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने आरोप लगाया कि सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे जिसके परिणामस्वरूप उन्हें गिरफ्तार किया गया. एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि यह महसूस किया गया कि सिसोदिया से गहन पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया जाना आवश्यक है.

Share Now

\