नई दिल्ली:- पंजाब और हरियाणा (Haryana and Punjab) के हजारों प्रदर्शनकारी किसान (Farmers) दिल्ली की तरफ निकल चुके हैं. उन्हें रोकने के लिए पुलिसबल दिल्ली सीमा पर तैनात है. किसानों को दिल्ली में आने से रोकने के लिए पुलिस वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले दाग रही है. किसानों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बल सिंघु बॉर्डर पर आंसू गैस का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन उसके बावजूद भीड़ पीछे हटने का नाम ले रही है. किसानों और सुरक्षा बलों की टिकरी बॉर्डर पर झड़प हुई. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार से 9 स्टेडियमों को अस्थायी जेलों में तब्दील करने की अनुमति मांगी. जबकि किसान अपनी मांग को लेकर पीछे हटने को तैयार नहीं है.
बता दें कि सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और रेत से भरे ट्रक तथा पानी के टैंक भी वहां तैनात हैं. प्रदर्शनकारियों को शहर में प्रवेश करने से रोकने के लिए सिंघु बॉर्डर पर बाड़ लगाने के लिए कांटेदार तार का भी उपयोग किया जा रहा है. हरियाणा सरकार ने किसानों को प्रदर्शन के लिए एकत्रित होने से रोकने के लिए कई इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 भी लागू कर दी है. Delhi Chalo' Protest: दिल्ली में लंबी लड़ाई की तैयारी में किसान, 6 तक महीनों का राशन साथ लेकर निकलें.
आंसू गैस के गोले दागते पुलिसकर्मी
Heavy security deployment, tear gas used as farmers headed for Delhi protest at Singhu border (Haryana-Delhi border). https://t.co/PovJdCgsRE pic.twitter.com/fwKYd6rMRn
— ANI (@ANI) November 27, 2020
किसानों और पुलिस के बीच झड़प का VIDEO:-
#WATCH Delhi: Police use water cannon & tear gas shells to disperse protesting farmers at Tikri border near Delhi-Bahadurgarh highway.
Farmers are seen clashing with security forces, as they tried to head towards Delhi as part of their protest march against Centre's Farm laws. pic.twitter.com/L67PN4xYKy
— ANI (@ANI) November 27, 2020
दिल्ली में घुसने की कोशिश करते किसान
Punjab: Protesting farmers jump barricades in Sirsa, say they're going to Delhi for their rights.
"Whatever we do will be peaceful. We won't harm any person or property. Even if we have to stay for a month, we will. Even if we have attain martyrdom, we will," says a farmer. pic.twitter.com/rGHBzFWHpY
— ANI (@ANI) November 27, 2020
गौरतलब है कि किसानों ने गुरुवार को पंजाब-हरियाणा सीमा पर और फिर हरियाणा के भीतर कई स्थानों पर पुलिस बैरिकेड्स तोड़ा था, जिसके बाद उन पर आंसू गैस के गोले और पानी के बौछार किए गए थे. हरियाणा के जरिए मार्च करते हुए उन्हें स्थानीय किसानों का साथ मिला और वे भी भीड़ में शामिल हो गए. इसी बीच पंजाब के विधायक परमिंदर ढींडसा, सुखपाल खेरा और राजा वारिंग को पुलिस ने प्रतिबंधात्मक हिरासत में ले लिया है. (एजेंसी इनपुट)