नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री व बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद (Swami Chinmayanand) पर उन्हीं के कॉलेज की छात्रा के साथ यौन शोषण और अपहरण का केस दर्ज होने के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. जिस मामले पर शुक्रवार यानि आज सुनवाई होने वाली है. दरअसल इस मामले को वकीलों के एक समूह बुधवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से अनुरोध किया कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) से लापता कानून की छात्रा के मामले में कोर्ट हस्तक्षेप करे. ताकि उन्नाव जैसी दुर्घटना से बचा जा सके. जिसके बाद यह मुद्दा न्यायमूर्ति एन.वी. रमना (N. V. Ramana) की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष रखा. जो आज इस पूरे मामले पर सुनवाई होने वाली है.
दरअसल 24 अगस्त की शाम उत्तर प्रदेश के शाहजहापुर में स्तिथ स्वामी सुखदेवानंद लॉ कॉलेज जो स्वामी चिन्मयानंद का कॉलेज है. इस कॉलेज में एलएलएम की छात्रा ने एक वीडियो वायरल कर स्वामी पर शारीरिक शोषण व दुष्कर्म के आरोप लगाया. जिसके बाद से वह लापता हो गई. छात्रा को लापता होने के बाद परिवार वालों ने इसकी शिकायत पुलिस स्टेशन की. जिसके बाद पुलिस छात्रा की तलाश कर रही है. फिलहाल छात्रा का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. यह भी पढ़े: पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद मामले पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- पार्टी नेता की शिकायत करने वाली महिला की सुरक्षा की गारंटी नहीं
बता दें कि पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद आठ साल बाद फिर विवादों में फंस गए हैं. पहले उनकी शिष्या ने दुष्कर्म का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था. इस बार उनके कॉलेज की छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए. उसके लापता होने पर स्वामी चिन्मयानंद पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है. जून 2011 में उनकी उनकी शिष्या ने दुष्कर्म व शोषण का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. वह मामला अभी विचाराधीन है.