Delhi Businessman Robbed: दिल्ली में नहीं थम रही लूट की वारदात, अब कश्मीरी गेट में व्यापारी से बदमाशों ने लूटे 4 लाख | Video
देश की राजधानी दिल्ली में लूट की एक और वारदात सामने आई है. उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में दो लोगों ने एक व्यापारी से कथित तौर पर 4 लाख रुपये लूट लिए.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में लूट की एक और वारदात सामने आई है. उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में दो लोगों ने एक व्यापारी से कथित तौर पर 4 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, व्यापारी ने फोन कॉल उठाने के लिए युधिष्ठिर सेतु फ्लाईओवर पर अपना वाहन रोका था, तभी एक स्कूटी से आए अपराधियों ने उनसे पैसे छीन लिए. यह घटना मंगलवार की है. व्यापारी पूर्वी दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है. Thief Caught in CCTV: दिल्ली में चोरों के हौसले बुलंद, एक साथ 5 दुकानों में की चोरी, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद- Video.
प्रगति मैदान इलाके की लूट के मामले में सात गिरफ्तार
इससे पहले राजधानी के प्रगति मैदान इलाके में 24 जून को दिन दहाड़े लूट हुई थी. मामले में दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में एक डिलीवरी बॉय, एक हजामत बनाने वाला, एक सब्जी वाला और एक मैकेनिक शामिल हैं. इन सभी ने मिलकर पहले कुछ दिन रेकी की थी और फिर 24 जून का दिन मुकर्रर करते हुए उस दिन वारदात को अंजाम दिया. घटना की सीसीटीवी फुटेज दो दिन बाद 26 जून को सामने आई थी.
कैमरे में कैद हुए बदमाश
बाइस सेकंड की इस सीसीटीवी फुटेज में चार लोग दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर कार का पीछा करते और अन्य वाहनों के गुजरने पर कार को सुरंग के अंदर रोकते हुए दिखाई देते हैं. वीडियो फुटेज में दिख रहा है कि जैसे ही कार रुकती है हेलमेट पहने दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से उतरते हैं और उनमें से एक चालक की तरफ जाता है, जबकि दूसरा व्यक्ति दूसरी तरफ के पिछले दरवाजे की तरफ गया. इसके बाद दोनों ने अपनी-अपनी पिस्तौल निकाल लेते हैं और लूट को अंजाम देते हैं.
एक अन्य घटना दिल्ली के हर्ष विहार इलाके की है. यहां 70 साल के बुजुर्ग से बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक लाख रुपये छीन लिये. पुलिस ने बताया कि 19 जून की रात दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में एक 70 वर्षीय दुकानदार से 1 लाख रुपये की लूट हुई. घटना पीड़ित की दुकान के बाहर की है. घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और CCTV फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.