Delhi Building Collapse: दिल्ली में बड़ा हादसा, सिलेंडर फटने से गिरी इमारत, 8 लोग जख्मी
बाहरी दिल्ली के कुंवर सिंह नगर इलाके में सोमवार तड़के सिलेंडर फटने से एक रिहायशी इमारत गिर गई जिसमें आठ लोग घायल हो गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, घटना सुबह करीब 5:15 बजे हुई और कथित तौर पर एलपीजी सिलेंडर विस्फोट के कारण हुई.
नई दिल्ली, 17 अप्रैल: बाहरी दिल्ली के कुंवर सिंह नगर इलाके में सोमवार तड़के सिलेंडर फटने से एक रिहायशी इमारत गिर गई जिसमें आठ लोग घायल हो गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, घटना सुबह करीब 5:15 बजे हुई और कथित तौर पर एलपीजी सिलेंडर विस्फोट के कारण हुई. यह भी पढ़ें: Delhi Building Collapse: दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके में बड़ा हादसा, तीन मंजिला इमारत गिरी
गर्ग ने कहा, "विस्फोट के प्रभाव से इलाके के ब्लॉक-डी1 स्थित इमारत ढह गई. नतीजतन, घटना के समय घर के अंदर मौजूद आठ लोग घायल हो गए." जनता और पीसीआर की मदद से डीएफएस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. अधिकारी ने कहा, "घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया."
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. रविवार की रात हुई एक अन्य घटना में, पश्चिमी दिल्ली के टैगोर गार्डन इलाके में एक घर ढह गया, हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. अधिकारी ने कहा, "घर ढहने की सूचना रात करीब 11.30 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया." अधिकारी ने कहा, "मौके पर पाया गया कि बगल के भूखंड के तहखाने की खुदाई के दौरान भूतल और तीन मंजिलों वाली इमारत ढह गई. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ."