Delhi Hospital Bomb Threat: दिल्ली के दीप चंद बंधु, जीटीबी समेत कई बड़े अस्पतालों को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, सर्च ऑपरेशन जारी
(Photo Credits File)

Delhi Hospital Bomb Threat: देश की राजधानी दिल्ली के कई बड़े अस्पतालों को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पिछली बार की तरफ इस बार भी ईमेल भेज यह धमकी दी गई है. जिन अस्पतालों को धमकी भरा मेल मिला है. उनमें दीप चंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल और अन्य सहित कई अस्पताल शामिल है.

वहीं दो दिन पहले 12 मई को दिल्ली के बुराड़ी, संजय गांधी समेत कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. राहत वाली बात रही कि तलाशी अभियान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिले. यह भी पढ़े: Delhi Hospital Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों के बाद अब बुराड़ी और संजय गांधी अस्पताल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

दिल्ली के कई अस्पतालों को फिर मिली धमकी:

दिल्ली के अस्पतालों से पहले राजधानी के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. राहत वाली बात है. दिल्ली के स्कूलों में भी बम की धमकी के बाद सर्च ऑपरेशन किया गया तो कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने राहत की सांस ली थी.