Delhi Hospital Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों के बाद अब बुराड़ी और संजय गांधी अस्पताल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

देश की राजधानी दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब दो बड़े अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिनके नाम बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल. दोनों अस्पतालों में बम है, एक ई मेल भेज धमकी दी गई है.

(Photo Credits File)

Delhi Hospital Bomb Threat: देश की राजधानी दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब दो बड़े अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. जिनके नाम बुराड़ी सरकारी अस्पताल और मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल. दोनों अस्पतालों में बम है, एक ई मेल भेज धमकी दी गई है. जिसकीसूचना दिल्ली पुलिस को मिलने के बाद मौके पर दिल्ली फायर सर्विस और बम निरोधी दस्ता मौजूद हैं. फिलहाल सर्च अभियान जारी है.

दिल्ली पुलिस के अनुसार दोनों अस्पतालों में फिलहाल पुलिस, बम निरोधक टीमें (बीडीटी) मौजूद हैं. फिलहाल अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और सर्च ऑपरेशन जारी है. . लेकिन दोनों  अस्पतालों में बम से उड़ाने की धमकी की खबर के बाद कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया. अस्पताल में इलाज करा रहे मरीज डर गए. यह भी पढ़े: Delhi School Bomb Threat: दिल्ली-NCR में करीबी 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस बोली जांच में कुछ नहीं मिला, लोगों ने ली राहत की सांस!

दिल्ली के दो अस्पतालों में बम की धमकी:

बताना चाहेंगे कि इससे पहले दिल्ली के करीब 80 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल भेज उड़ाने की धमकी मिली थी. जिसके बाद दिल्ली में हड़कंप मच गया था. हालांकि सर्च ऑपरेशन के बाद सभी स्कूलों में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया.

Share Now

\