Major Train Accident Averted in WB: पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा टला! पुरुलिया में दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी Exp हादसे का शिकार होते-होते बची

दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में संतालडीह स्टेशन के पास हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। ट्रेन एक मानव-रेलवे क्रॉसिंग पर पटरियों पर फंसे डीजल से लदे एक ट्रैक्टर को छूती हुई निकल गई

Mail Express (Photo Credits ANI)

कोलकाता, 7 जून: दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में संतालडीह स्टेशन के पास हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई ट्रेन एक मानव-रेलवे क्रॉसिंग पर पटरियों पर फंसे डीजल से लदे एक ट्रैक्टर को छूती हुई निकल गई घटना मंगलवार शाम की है राजधानी एक्सप्रेस के ड्राइवर ने ट्रैक्टर को दूर से देखा और उसने तुरंत ट्रेन की स्पीड कम कर दी हालांकि, इंजन के पीछे दो डिब्बे ट्रैक्टर को छूते हुए निकल गए ट्रेन बाल बाल बच गई.

इसके बाद ट्रेन करीब 45 मिनट लेट हो गई। मंडल रेल प्रबंधक (आद्रा मंडल) मनीष कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि नुकसान की कोई खबर नहीं है। हालांकि, रेलवे सूत्रों ने कहा कि फाटक के चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है और मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.यह भी पढ़े: Odisha Train Accident Reason: बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव किया साफ, कहा- इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव" के कारण हुआ हादसा (Video)

ट्रेन नई दिल्ली से भुवनेश्वर जा रही थी। चूंकि संतालडीह स्टेशन निर्धारित स्टॉप नहीं था, इसलिए ट्रेन तेज गति में थी  लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया अगर उसने ट्रैक्टर नहीं देखा होता और स्पीड कम नहीं की होती, तो ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन त्रासदी के ठीक चार दिन बाद एक और बड़ा हादसा हो सकता था.

Share Now

\