दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में मतदान करके ट्रोल हुईं तापसी पन्नू, दिया करारा जवाब
अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) शनिवार को दिल्ली (Delhi) में अपने परिवार संग वोट देने पहुंची, लेकिन इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके मतदान के अधिकार पर सवाल उठाना शुरू कर दिया, क्योंकि वह मुंबई में रहती हैं. तापसी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, "आप किसी लड़की को दिल्ली से बाहर कर सकते हैं, लेकिन आप उस लड़की से दिल्ली को बाहर नहीं निकाल सकते हैं."
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) शनिवार को दिल्ली (Delhi) में अपने परिवार संग वोट देने पहुंची, लेकिन इसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके मतदान के अधिकार पर सवाल उठाना शुरू कर दिया, क्योंकि वह मुंबई में रहती हैं. तापसी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, "आप किसी लड़की को दिल्ली से बाहर कर सकते हैं, लेकिन आप उस लड़की से दिल्ली को बाहर नहीं निकाल सकते हैं." तापसी ने ट्विटर पर परिवार संग अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें सभी स्याही लगी अपनी उंगली दिखाते नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में तापसी ने लिखा, "पन्नू परिवार ने मतदान कर दिया है. क्या आपने किया?"
ट्विटर पर एक उपयोगकर्ता ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, "मुंबई में रहने वाले लोग क्यों हमारे लिए निर्णय ले रहे हैं, तापसी को मुंबई गए हुए काफी वक्त हो गया है. उन्हें अब अपने मतदान को भी स्थानांतरित कर लेना चाहिए."
तापसी ने यह कहते हुए जवाब दिया, "मैं मुंबई से ज्यादा दिल्ली में ही रहती हूं. दिल्ली से ही मेरी आय पर कर लगता है और बाकियों की अपेक्षा मैं कहीं ज्यादा दिल्लीवासी हूं, जो यहां रहते जरूर हैं, लेकिन शायद ही अपना योगदान देते होंगे. कृपया मेरी नागरिकता पर सवाल न उठाएं, खुद की और अपने योगदान की फिक्र करें."
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: AAP ने लगाया EVM से छेड़छाड़ की कोशिश का आरोप, संजय सिंह ने शेयर किया वीडियो
उन्होंने आगे कहा, "और यह भी बताना चाहूंगी कि आप किसी लड़की को दिल्ली से बाहर कर सकते हैं, लेकिन आप उस लड़की से दिल्ली को बाहर नहीं निकाल सकते हैं और मुझे क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, यह बताने वाले आप कोई नहीं है. मुझे लगता है कि यह काफी है यह बताने के लिए कि मैं कितनी ज्यादा दिल्ली से जुड़ी हुई हूं."
तापसी फिलहाल हरिद्वार में अपनी आगामी फिल्म 'हसीन दिलरुबा' की शूटिंग कर रही हैं और वह यहां अपने घर सिर्फ मतदान के लिए ही आई हुई थीं. तापसी की अगली फिल्म 'थप्पड़' (Thappad) 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है.