Delhi Polls 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव को अब महज कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में जीत को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पार्टी से जुड़े बड़े नेताओं के साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के सीएम को भी चुनाव प्रचार में लगा दिया है. इसी कड़ी में शनिवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दिल्ली के रोहिणी इलाके में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) के काम को लेकर पहले सवाल उठाया. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में रहने वाले लोगों को पीने का साफ पानी नहीं दे पा रहे हैं और शाहीन बाग के लोगों को बिरयानी बांट रहे हैं.
बता दें कि दिल्ली के पीने के पानी को लेकर इसके पहले बीजेपी के और कई नेताओं ने केजरीवाल पर सवाल उठा चुके हैं. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने एक हफ्ते पहले दिल्ली में एक रैली के दौरान केजरीवाल पर पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की जनता को किस प्रकार से केजरीवाल गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने चुनाव के दौरान लोगों से वादा किया था कि लोगों के घरों में पाइप लाइन से शुद्ध पानी दिया जाएगा. लेकिन बीआईएस के सर्वे में स्पष्ट हो चुका है कि देश की 21 शहरों में सबसे गंदा पानी दिल्ली का है. जिस गंदे पानी को दिल्ली की जनता को पीने पर मजबूर किया जा रहा है. यह भी पढ़े: दिल्ली: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया शाहीन बाग का दौरा, कहा- चुनावी गतिविधियों वाली जगह पर नहीं है कोई बाधा
UP CM & BJP leader, Yogi Adityanath in Rohini, Delhi: Kejriwal can't provide clean drinking water to people of Delhi. A survey says that Delhi uses the most polluted drinking water. But Kejriwal govt provides Biryani to the people sitting in protest at Shaheen Bagh & other places pic.twitter.com/oNKCBEL8t3
— ANI (@ANI) February 1, 2020
दरअसल सीएए और एनआरसी को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले एक महीने से ज्यादा दिन से चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों को खाने पीने में बिरयानी बांटी गई. ऐसे में बीजेपी के नेताओं का आरोप है कि वहां पर बाटें जा रहे बियानी या फिर खाने और पीने की चीजों को आप द्वारा बाटें जा रहे है. ताकि उनका आन्दोलन दिल्ली विधानसभा चुनाव तक चलता रहे और इसका फायदा उन्हें चुनाव में मिल सके. ज्ञात हो कि दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डालें जाएंगे और वोटों की गिनती 11 फरवरी को होगी.